December 26, 2024

शहरी इकाई के अध्यक्ष खामोश जैतक ने ऊना सदर के कांग्रेसी विधायक सतपाल सिंह रायजादा के बयान पर पलटवार किया

0

ऊना / 12 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

ऊना के मनोनीत पार्षद एवं भाजयुमो कि शहरी इकाई के अध्यक्ष खामोश जैतक ने ऊना सदर के कांग्रेसी विधायक सतपाल सिंह रायजादा के उस बयान पर पलटवार किया है। जिसमें उन्होंने सत्ती के जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने को नौटंकी करार दिया था। ख़ामोश ने कहा कि 5 साल तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन सतपाल रायजादा विकास के नाम पर एक ईट तक नहीं लगा सके। ऊना से तत्कालीन विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने जिस भी काम के लिए सरकार से मांग की, रायजादा ने उसमें अड़ंगा डालकर ऊना के साथ विश्वासघात किया। उन्होंने कहा कि एक बार जनता की आंखों में धूल झोंक कर विधायक बन बैठे रायजादा इसे बार-बार इसी तकनीक से हासिल करने की गलतफहमी पाल बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि अगली बार जनता के बीच जाने के समय रायजादा को भी रिपोर्ट कार्ड लेकर जाना होगा। उनका कि कांग्रेस के विधायक ये भी याद रखें कि उनका ढाई साल का कार्यकाल शून्य पर सिमट कर रह गया है। रायजादा मात्र बयान वीर विधायक के रूप में अपनी छवि बना पाए हैं। जबकि ऊना के सारे काम भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को करवाने पड़ रहे हैं।

खामोश ने कहा कि रायजादा केवल मात्र लोगों की शादियों में डीजे की धुनों पर थिरकने के काबिल रह गए हैं। हल्के का विकास क्या होता है और यह कैसे करवाया जाता है यह कांग्रेस के विधायक को किसी ने आज तक बताया ही नहीं है। उन्होंने कहा कि सत्ती को चुनावी राजनीति बताने वाले खुद की चुनावी राजनीति की चिंता करें रायजादा कोरोना काल के दौरान घर में दुबक कर बैठे रहे जबकि उससे पहले का सहारा समय लोगों की शादियों में नाच गाकर बिताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *