पत्रकार की मौत पर फतेहपुर प्रैस क्लब ने रखा मौन दी श्रदांजली
फतेहपुर / 12 अगस्त / रीता ठाकुर
हिमाचल -पंजाब सीमा से सटे हिमाचल के जिला कांगड़ा के डमटाल क्षेत्र के बरिष्ठ पत्रकार की अचानक मौत पर जहां पूरे पत्रकार जगत में शोक की लहर है तो वहीं फतेहपुर प्रैस क्लब ने भी दिबंगत पत्रकार पप्पी धालीबाल के निधन पर शोक जताया है। इस मौके पर फतेहपुर प्रैस क्लब के सदस्यों ने दो मिनट रखते हुए भगबान से दिबंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की।
इस मौके पर प्रैस क्लब के सदस्यों ने कहा पप्पी धालीबाल एक निष्पक्ष पत्रकार रहे हैं। जिन्होंने समाज में फैल रही कुरीतियों से बचने के लिये अपनी कलम के सहारे लोगों को जागरूक करने का भरपूर प्रयास किया। कहा दिबंगत पत्रकार डमटाल क्षेत्र से एक दैनिक अखबार के लिये पिछले 25 बर्षों से कार्य कर रहे थे।