अब बनीखेत में आयोजित किया जाएगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह- उपायुक्त
चंबा / 12 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
15 अगस्त का जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह अब चंबा के बजाय बनीखेत में आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासनिक कारणों से राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है। समारोह केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के मुताबिक आयोजित होगा और सुबह 11 बजे शुरु होगा। इस सम्बंध में राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश भी प्राप्त हो चुके हैं।