कर्ण गुलेरिया बने एलबाईसी के वाइस प्रेजिडेंट
फतेहपुर / 12 अगस्त / रीता ठाकुर
विधानसभा फतेहपुर के कस्बा लोहारा से सबंधित तेजतर्रार युबा कर्ण गुलेरिया को एलबाईसी का वाइस प्रेजिडेंट बनाया गया है। जिसकी ओपचारिक घोषणा संगठन के प्रमुख पदाधिकारी निशांत ठाकुर ने की है। वहीं लोकसभा कांगड़ा -चम्बा संसदीय क्षेत्र का यूथ कॉंग्रेस का उपाध्यक्ष बनने पर कर्ण गुलेरिया ने संगठन के आला पदाधिकारियों का आभार जताया है साथ ही कहा संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे बखूबी निभाते हुए ज्यादा से ज्यादा युबाओ को संगठन के साथ जोड़ा जाएगा। कहा उनका मुख्य उद्देश्य संगठन को बुलन्दियों तक पहुंचाना रहेगा। जिसके लिये बो दिन -रात एक करते हुए पूरी ईमानदारी ब निष्पक्षता से कार्य करेंगे ।