February 23, 2025

ग्राम पंचायत मुबारिकपुर का वार्ड नंबर 3 हुआ कोरोना हॉटस्पॉट सूची से बाहर

0

ऊना / 11 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

ग्राम पंचायत मुबारिकपुर के वार्ड नंबर 3 में बनाए गए कंटेनमेंट जोन को जिला ऊना की हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव मामला आने पर मुबारिकपुर के वार्ड नंबर 3 में मुबारिकपुर-तलवाड़ा सडक़ पर बीरबल सुपुत्र चूड़ू राम के घर से सुशील सुपुत्र बिशन दास के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। तदोपरांत संक्रमित के संपर्क में आये सभी व्यक्तियों के टेस्ट व निगरानी की गई और कोई भी नया मामला न आने के बाद अब इन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर करने का निर्णय लिया गया है। 

डीसी संदीप कुमार ने बताया कि अब यहां भी 12 अगस्त से कफ्र्यू में ढील दी जाएगी साथ ही एक्टिव केस फाईंडिंग की प्रक्रिया 28 दिनों की अवधि पूर्ण होने तक जारी रहेगी।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों जैसे मास्क या फेस कवर की प्रयोग, नियमित अंतराल पर हाथों को धोना, सामाजिक दूरी बनाए रखना सहित अन्य हिदायतों की पूर्व की भांति अनुपालना सुनिश्चित करते रहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *