December 23, 2024

सरवीण चौधरी करेंगी जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षताः डीसी

0

*राजकीय बाल स्कूल ऊना में होगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

ऊना / 11 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

इस वर्ष जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के प्रांगण में मनाया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी। यह जानकारी उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

डीसी संदीप कुमार ने कहा कि 15 अगस्त को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी प्रातः 11 बजे ध्वजारोहण करेंगी। इसके उपरांत मार्च पास्ट होगा, जिसमें पुलिस, गृहरक्षक वाहिनी एवं अन्य टुकड़ियां शामिल होंगी। कोविड-19 संकट के दृष्टिगत इस बार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।संदीप कुमार ने समारोह स्थल पर निश्चित दूरी, मास्क सहित कोविड-19 से संबंधित सभी मानकों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करने तथा सेनिटाइजर इत्यादि की भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

संदीप कुमार ने समारोह को सफल बनाने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों से अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करने की अपील की। उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को उनके विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं तथा विकासात्मक आंकड़ों से जुड़ा विस्तृत नोट जिला लोक संपर्क कार्यालय को समय पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यालयों में बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध करवाएं ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके। 

स्वतंत्रता सेनानी घर पर होंगे सम्मानित– उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पर कोरोना योद्धाओं को प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोविड संकट को देखते हुए जिला के स्वतंत्रता सेनानियों को घर पर ही सम्मानित किया जाएगा। संबंधित एसडीएम स्वतंत्रता सेनानियों को घर पर जाकर सम्मान प्रदान करेंगे।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी, एएसपी विनोद कुमार धीमान, एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *