December 26, 2024

तीन पंच बर्षीय योजनाएं गुजरने उपरांत भी पूरा नही हुआ सड़क का काम, लोग परेशान

0

सुनहारा -नंगल बाया बरोह मार्ग की दुर्दशा ब्यान करता चित्र

फतेहपुर / 11 अगस्त / रीता ठाकुर

लोक निर्माण बिभाग उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ती सड़क सुनहारा -खडलोह -मंगलोह -भटोली गिलड़ा -बरोह -नगंल को बनते हुए आज करीब 15 बर्ष हो गए हैं फिर भी करीब 8 किलोमीटर सड़क बनकर तैयार नही हो पाई है जिस कारण उक्त गाबों के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय समजसेबी दिलबीर राणा सहित अन्य ने बताया उक्त सड़क का कार्य करीब 15 बर्ष पूर्ब शुरू हुआ था जो आज दिन तक मुकम्मल नही हो पाया है। बताया अभी भी सड़क के कुछ हिस्से हल्की सी बारिश में कीचड़युक्त हो जाते हैं। जिस कारण बाहन चालकों को तो परेशानी होती ही है उल्टा राहगीरों का भी चलना मुश्किल हो जाता है। बताया उक्त मार्ग के कच्चे रहे हिस्से की मिट्टी चिकनी होने कारण कईं बार बाहन चालक फिसल कर दुर्घटना का भी शिकार हो चुके हैं।बताया कई बार बिभाग से सड़क के खराब हिस्सों पर आरसीसी डालने की गुहार लगाई। लेकिन अभी तक मिले तो मात्र आश्बासन।

खराब मार्ग की दशा बताते हुए स्थानीय लोग

उन्होंने बिभाग को चेताया है कि उक्त करीब 8 किलोमीटर लम्बे मार्ग से कच्चे रहे हिस्सों को जल्द आरसीसी या पक्का नही करबाया तो मजबूरन उन्हें अन्य लोगों को साथ लेकर बिभाग के खिलाफ रोष प्रकट करना पड़ेगा। बताया सबसे खतरनाक पबाइन्ट तो सुनहारा मैं मार्ग के शुरू होते का करीब 400 मीटर का हिस्सा ही है। बताया अगर बिभाग उक्त हिस्से को भी तुरन्त आरसीसी कर दे तब भी बाहन चालकों व अन्य लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है वहीं इस बारे जब बिभागीय जेई एसएस कालिया के साथ बात की तो उन्होंने कहा उक्त मार्ग के जो हिस्से कच्चे रहे हैं उनका बन बिभाग द्वारा अनापति प्रमाण पत्र नही दिया गया है जिस कारण बो अभी तक पक्के नही किये जा सके हैं कहा जैसे ही बन बिभाग द्वारा एनओसी दे दी जाती है तुरन्त इन्हें पक्का करबा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *