बीबीएनआईए द्वारा आइसोलेशन सुविधा केंद्र स्थापित।
नालागढ़ / 10 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव व इस की रोकथाम के दृष्टिगत झाड़माजरी स्थित बद्दी तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान (बीटीटीआई) परिसर में एक सांझा आइसोलेशन सुविधा केंद्र स्थापित किया गया। बीबीएन उद्योग संघ द्वारा स्थापित इस सांझा आइसोलेशन केंद्र में 125 विस्तर स्थापित किए गए हैं जिसे बाद में बढ़ाकर 175 किया जाएगा। इस विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बीबीएन उद्योग संघ के अध्यक्ष संजय खुराना व महासचिव वाई एस गुलेरिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार इस आइसोलेशन सुविधा केंद्र में मध्यम, छोटे, सूक्ष्म उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों के कोविड-19 से संक्रमित होने की स्थिति में उनके संपर्क में आए अन्य कर्मचारियों को अलग से ठहरने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार स्थापित यह आइसोलेशन केंद्र एकांत, शांत एवं स्वच्छ वातावरण में स्थापित किया गया है जहां पर नियमानुसार रहन-सहन और खान-पान के अलावा योगाभ्यास इत्यादि की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस आइसोलेशन सुविधा केंद्र के लिए अब तक 56 औद्योगिक इकाइयों द्वारा सदस्यता ग्रहण की गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत आवश्यकता पड़ने पर कोई भी ओद्योगिक इकाई नियमानुसार अपने कर्मचारीयों को इस आइसोलेशन केंद्र में ठहरा सकती है।
इस अवसर पर बीबीएनडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार, पुलिस अधीक्षक बद्दी रोहित मालपानी, उप निदेशक उद्योग विभाग संजय कंवर सहित बीबीएनआईए ने के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।