बरसात के मौसम में नदी-नालों व खड्डों से रहें दूर
ऊना / 10 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उप मंडल अधिकारी ऊना डॉ सुरेश जसवाल ने कहा कि बरसात के मौसम में जिला की प्रमुख नदी स्वां के साथ-साथ अन्य खड्डों व नदी-नालों का जल स्तर के बढऩे की आशंका रहती है। जल स्तर के बढऩे से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना का सामना न करना पड़े, इसके लिए बेहद ही जरूरी है कि प्रत्येक नागरिक सावधानी बरते। उन्होंने जिलावासियों से आहवान किया है कि बरसात के इस मौसम को ध्यान में रखते हुए लोग नदी, नालों व खड्डों से दूर रहें तथा मवेशियों को भी नदी-नालों से दूर रखें ताकि किसी प्रकार की जान-माल की हानि से बचा जा सके।