लडभङोल के अधीन राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला खुड्डी के परिसर के समीप भारी बारिश के कारण हुई स्लाइडिंग
लडभड़ोल / 10 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
प्रांरभिक शिक्षा खंड चौंतड़ा द्वितीय लडभङोल के अधीन राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला खुड्डी के परिसर के समीप भारी बारिश के कारण हुई स्लाइडिंग! लडभङोल के राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला खुड्डी, चौंतङा- द्वितीय के परिसर में गत रात को हुई भारी बारिश के कारण स्लाइडिंग हुई है जिसके चलते पाठशाला के नीचे बना पुराना भवन पूरी तरह से जमीन तरह घ्वस्त हो गई, जोकि सरकारी जमीन पर बनाए गए थे, लेकिन सुरक्षित जगह न होने के कारण वो विभाग द्वारा पास नहीं हो पाए। पाठशाला के भवन को इस लैंड स्लाइडिंग से कोई नुकसान नहीं हुआ हैं।
इस बारे में प्रशासन की और से हल्का पटवारी रमेश चंद ने बताया कि मोके का जायजा लिया गया हैं बारिश के कारण जो भवन गिरा हैं, वो सरकारी भूमि में बना हुआ था, लेकिन यह किसी भी विभाग के नाम पर नहीं था।