जोल सप्पड़, माण और पुतडिय़ाल पंचायत के एक-एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन
हमीरपुर / 10 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
कोरोना संक्रमण के पॉजीटिव मामले सामने आने पर नादौन उपमंडल की तीन ग्राम पंचायतों के एक-एक वार्ड के कुछ हिस्सों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। नादौन के एसडीएम विजय कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत जोल सप्पड़ के वार्ड नंबर 7 में क्रशर की तरफ जाने वाली सडक़ से उत्तर में गांव कोहला पलासरी में स्थित क्रशर तक का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत माण के वार्ड नंबर एक गांव जंगलू सदवाल में नादौन-बड़ा सडक़ के दाईं ओर का एक हिस्सा कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत पुतडिय़ाल के वार्ड नंबर 4 में बल्ह चौंक के पंचायतघर से लेकर गांव बैरू और रक्कड़ की सीमा तक के क्षेत्र को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति अथवा वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा। सरकारी तथा आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी। लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाईयां, रसोई गैस सिलैंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-द्वार पर ही की जाएगी। इन क्षेत्रों में आगामी आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल अथवा वाहन से यात्रा कर सकेगा। न तो इधर-उधर घूमेगा और न ही सडक़ पर या किसी सार्वजनिक स्थल पर खड़ा हो सकेगा।