उच्चतर शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा ने किया ऊना कॉलेज का औचक निरीक्षण
ऊना / 09 अगस्त / राजन चब्बा
उच्चतर शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा ने ऊना कॉलेज का औचक निरीक्षण किया तथा ऊना जिला के सभी प्राचार्यो के साथ बैठक की। इस बैठक में निदेशक महोदय ने छठे सेमेस्टर की परीक्षा करवाने तथा कोविड-19 से संबंधित प्रोटोकॉल को पूर्णता लागू करने पर जोर दिया। निदेशक महोदय ने प्राचार्यों को निर्देश दिए कि पूरे कॉलेज को परीक्षा से पहले सैनिटाइज किया जाए ताकि प्रत्येक छात्र को महामारी से बचाया जा सके। यदि कॉलेज में कमरों या किसी अन्य प्रकार की समस्या है तो नजदीकी सरकारी स्कूल में परीक्षा करवाई जा सकती है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक छात्र से संबंधित जानकारी प्राप्त की जाए यदि कोई छात्र को क्वारंटाइन है या covid-19 से पीड़ित है तो 13 अगस्त तक विभाग को सूचित किया जाए ।
शिक्षा निदेशक ने प्रत्येक कॉलेज में एक कमरा बुखार या वायरल से पीड़ित छात्रों के लिए बनाने का निर्देश दिया तथा इस कमरे में पर्यवेक्षक के लिए पीपीटी किट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने ऑनलाइन शिक्षा को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्राचार्य ऑनलाइन शिक्षा से संबंधित आने वाली सभी समस्याओं को चिन्हित करें तथा उस समस्या का समाधान करें और विभाग को अवगत करवाएं।
शिक्षा निदेशक महोदय ने महामारी के समय में अभिभावकों को आश्वासन दिया की परीक्षा पूर्ण रूप से कोविड-19 के प्रोटोकॉल को फॉलो करके करवाई जाएगी ताकि प्रत्येक छात्र सुरक्षित रहे। उन्होंने सैनिटाइजेशन और सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।
ऊना कॉलेज के प्राचार्य डॉ त्रिलोक चंद ने जानकारी दी कि इस बैठक में ऊना जिला से संबंधित सभी प्राचार्य उपस्थित रहे।