December 23, 2024

आईटीआई (ITI) सत्र 2020-21 की प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल जारी

0

ऊना / 08 अगस्त / राजन चब्बा

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सरकारी व निजी आईटीआई सत्र 2020-21 की प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

यह जानकारी देते हुए आईटीआई ऊना के प्रधनाचार्य यशपाल सिंह रायजादा ने बताया कि पहले राउंड में प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 11-08-2020 से 26-08-2020 तक किया जा सकता है। तथा प्रवेश हेतु विवरण पुस्तिका हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की वेबसाइट www.hptechboard.com पर उपलब्ध है ओर ऑनलाइन पोर्टलhttp://hptsb.onlineadmission.netके माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी के पास एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो,अपना मोबाईल नम्बर,ई मेलआईडी,आधार नम्बर ओर आधार लिंक्ड बैंक एकाउंट होना अनिवार्य है। रायजादा ने बताया कि एनसीवीटी से किसी भी आईटीआई की सम्बद्धता बारे NCVTMIS पोर्टल www.ncvtmis.gov.in पर जानकारी हासिल की जा सकती है।

तीन राउंड की काउंसलिंग के बाद 21-09-20 से 24-09-20 तक बची हुई सीटों के लिए मैरिट आधार पर मौके पर ही दाखिला होगा। उन्होंने बताया कि आईटीआई ऊना में इलेक्ट्रिशन,फिटर, टर्नर,मोटर वाहन मकैनिक के दो वर्षीय ट्रेड ओर बेल्डर, पलम्बर,कारपेंटर,कोपा, मकैनिक डीजल,ऑटो इलेक्ट्रिशन व इलेक्ट्रॉनिकस के एक वर्षीय कोर्स में प्रवेश सम्पन्न किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *