December 23, 2024

वीरेंद्र कंवर व सतपाल सत्ती ने स्वर्गीय कुंवर हरि सिंह को दी श्रद्धांजलि

0

*विधायक बलबीर सिंह, राजेश ठाकुर, प्रवीण शर्मा तथा प्रो. राम कुमार ने भी दी श्रद्धांजलि ***प्रैस क्लब ऊना ने कुंवर हरि सिंह के लिए किया शोक सभा का आयोजन

ऊना / 08 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

वरिष्ठ पत्रकार तथा जाने माने स्वयं सेवी स्वर्गीय कुंवर हरि सिंह की स्मृति में प्रैस क्लब ऊना ने शोक सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पुश पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर, भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, विधायक बलबीर सिंह, राजेश ठाकुर, हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा तथा एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार सहित उपस्थित सभी पत्रकारों ने कुंवर हरि सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की तथा पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुंवर हरि सिंह ने अंतिम समय तक समाजसेवा की भावना का त्याग नहीं किया। लोगों का कल्याण एवं उनकी समस्याओं का निदान करना हमेशा उनकी प्राथमिकता में रहा। एक मार्गदर्शक के रूप में स्वर्गीय कुंवर हरि सिंह ने सदा ही उनकी मदद की। वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि एक कर्मचारी नेता से लेकर एक निर्भीक पत्रकार के रूप में स्वर्गीय कुंवर हरि सिंह की भूमिका को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने हमेशा ही वंचित वर्ग को उनके अधिकार दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी व उनकी आवाज बने।

कार्यक्रम में विधायक बलबीर सिंह, राजेश ठाकुर, प्रवीण शर्मा तथा प्रो, राम कुमार ने भी कुंवर हरि सिंह को याद करते हुए उन्हें एक आदर्श समाज सेवी बताया तथा उनके दिखाए मार्ग पर चलने की अपील की। प्रैस क्लब ऊना के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *