संस्कार संस्था ने बाह गांव में किया पौधा रोपण व संरक्षण **संस्था ने पिछले वर्ष रोपे गए पोधों को लगाए ट्री गार्ड
घुमारवीं (बिलासपुर) / 08 अगस्त / सुरेन्द्र जम्वाल
घुमारवीं की अग्रणी समाज सेवी संस्था संस्कार सोसाइटी द्वारा गाहर पंचायत के बाह गांव में पौधा रोपण किया गया। संस्था द्वारा पिछले वर्ष भी बाह में पौधा रोपण किया गया था। पिछले वर्ष लगाए गए पौधा का संरक्षण भी किया गया और आवारा पशुओं से पौधों को बचाने के लिये ट्री गार्ड भी लगाए गए।
संस्था के अध्यक्ष अमृत लाल कतना ने बताया कि कोविड 19 के कारण इस बार सभी सदस्यों ने निर्णय लिया था कि संस्था द्वारा पिछले वर्षों जिन जिन स्थानों पर पौधा रोपण किया गया था वहां पर संस्था के कुछ लोग व स्थानीय लोग नए पौधे लगाने के साथ साथ पुराने लगाए गए पौधों का संरक्षण भी करेगी। जहां जरूरत होगी वहां ट्री गार्ड भी संस्था द्वारा लगाए जाएंगे। इसी कड़ी में शनिवार को संस्था द्वारा बाह में स्थानीय लोगों के सहयोग से पौधा रोपण किया गया। इस बार खैर, अर्जुन, साजन, सिल्वर रॉक, जामुन, पीपल आदि पौधे लगाए गए। कतना ने बताया कि रविवार को सिल्ह में पौधा रोपण किया जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों मे नंद लाल, लेख राम, चन्दर शेखर, मेहर चंद और संस्था से अनिल धर्माणी, पुष्पराज, संदीप धर्माणी, तिलक राज, सुनील दत्त शर्मा, प्रवीण शर्मा, हेमराज आदि उपस्थित रहे।