संतोषगढ़ नगर परिषद को सौंपा मोबाइल टॉयलेट यूनिट
ऊना / 04 अगस्त / राजन चब्बा –
उपायुक्त ऊना संदीप कुमार की उपस्थिति में प्रीतिका उद्योग ने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरादायित्व कार्यक्रम के तहत संतोषगढ़ नगर परिषद को मोबाइल टॉयलेट यूनिट सौंपी। डीसी ने उद्योग प्रबंधन का धन्यवाद किया तथा कहा कि इससे साफ-सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहायता होगी। स्वच्छ रहकर ही हम बीमारियों से बच सकते हैं तथा खुले में शौच जाने से कई रोग फैलने की आशंका रहती है। इसीलिए सरकार शौचालयों के निर्माण तथा स्वच्छ भारत मिशन पर विशेष ध्यान दे रही है। साथ ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी, जीएम डीआईसी अंशुल धीमान, संतोषगढ़ नगर परिषद की प्रधान अमरावती, उप प्रधान गुरदेव, परिषद के सभी सदस्य, ईओ वर्षा कुमारी तथा नगर परिषद का स्टाफ उपस्थित रहे।