ज़िला परिषद के द्धारा होगा 20 रेन शेल्टरों का निर्माण ***ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने स्वीकृत किया बजट
मंडी/ 26 सितम्बर / पुंछी
धर्मपुर विकास खण्ड के सजाओपीपलु ज़िला परिषद वार्ड में आने वाली 14 ग्राम पंचायतों में इस वर्ष नौ रेन शैल्टरों के निर्माण हेतु बजट जारी किया गया है जबकि ग्यारह रेन शैल्टरों के लिए गत वर्ष बजट जारी किया जा चुका है।ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने उन्हें राज्य वित्तायोग से प्राप्त बजट में से रेन शैल्टरों के निर्माण के लिए प्राथमिकता के आधार पर ये आवंटन किया है।जिसके तहत चोलथरा पँचायत के कांगू गलू, गरयोह के कांगो का गहरा, कोट के बांदल चौक, टिहरा के मनयोह लाम्बरी, तनियार के धलौंन गलू, ग्रोउडू के मझेहड़, भदेहड़ के बलेहड़ और भड़ोत पुल,टौरखोला, कामलाह,भूर पँचायत के झँगी, सरी के फिहड़, सजाओपीपलु के पाड़छु मोड़ औऱ भराड़ी डरवाड़ के गारला मोड़, पी एच सी मोड़, भड्डू, घरवासडा पँचायत घर के पीछे, अंसवाई औऱ चस्वाल में रेन शैल्टरों का निर्माण करने के लिए 14 लाख रुपये स्वीकृत किये गए हैं।भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वे सजाओपीपलु ज़िला परिषद सभी पंचायतों में रेन शैल्टरों के निर्माण को प्राथमिकता दे रहे हैं ताकि जनता को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध हो सके।इसके अलावा उन गांवों व बस्तियों के लिए ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए भी धनराशी आवंटित की गई है जहां अभी भी सड़के नहीँ पहुंची है।जिसके तहत गरली से सरी सड़क के लिए एक लाख, सरी पँचायत के रोपड़ी से बरेहल के लिए साठ हजार फिहड़ मेन रोड से हीरा बालही के लिए पचास हजार सजाओपीपलु ग्राम पंचायत के जोढन से मँगैना बस्ती के लिए सतरह हज़ार कौहन से खिली रँघोड़ के लिए पचास हजार रुपए तौरखोला के भड़ोत गावँ के लिए पचास हजार रुपये इस वर्ष जारी किए गए हैं।इसके अलावा गत वर्ष टिहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सड़क के लिए दो लाख रुपये तथा सरी से गरली के तीन लाख तथा सकलानी बस्ती डरवाड़ के लिए डेढ़ लाख,भड्डू में फ़ुटब्रिज के लिए पचास हजार औऱ सजाओपीपलु के भेड़ी के लिए साठ हज़ार,मंगयाना बस्ती में फ़ुटब्रिज के लिए साठ हजार तथा भूर पँचायत के हलौन में कल्वर्ट डालने के लिए सत्रह हजार रुपये जारी किए गए हैं।इसके अलावा राजकीय उच्च विद्यालय चोलग्गढ़,कुन औऱ कांगो का गहरा के लिए बच्चों को बैंच क्रय करने हेतु पैंतालीस हज़ार रुपये जारी किए गए हैं।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ पँचायत प्रधान व कर्मचारी दो वर्ष पूर्व धनराशी को जानबूझकर खर्च नहीं कर रहे हैं जिनमें सजाओपीपलु पँचायत सबसे पीछे है।जिस बारे गत ज़िला परिषद व बी डी ओ की मासिक बैठक में भी कार्यों को जल्दी पूरा करने के निर्देश किये गए हैं।
ReplyForward |