नूरपुर में शीघ्र बनाया जाएगा इंडोर स्टेडियम: राकेश पठानिया
*नूरपुर को पुलिस ज़िला बनाना उच्च प्राथमिकता **गृहक्षेत्र नूरपुर पहुंचने पर लोगों ने वन मंत्री का जगह-जगह वेलकम गेट लगा कर किया अभिनन्दन।
नूरपुर / 5 अगस्त / पंकज
प्रदेश मंत्रिमंडल में वन तथा युवा सेवायें एवं खेल मंत्री का पदभार संभालने के पश्चात पहली बार गृहक्षेत्र नूरपुर पहुंचने पर श्री राकेश पठानिया का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं तथा अन्य लोगों ने जगह-जगह वेलकम गेट लगा कर ढ़ोल-नगाड़ों तथा पटाखों के साथ अभिनंदन किया ।
नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर भेड़खड़ में पहुंचने पर एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया। उसके पश्चात कार्यकर्ताओं ने नूरपुर तक मोटरसाइकिल तथा गाड़ियों के काफिले के साथ वन मंत्री की अगुवाई की। वन मंत्री का शाहपुर, भाली, जौंटा, भड़वार तथा वन विभाग के विश्राम गृह में पहुंचने पर लोगों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
कहा..‘नूरपुर के लोेगों का ऋणी हूं’, भ्रष्टाचार एवं भय मुक्त तथा पारदर्शी प्रशासन है प्राथमिकता।
राकेश पठानिया ने अपने गृहक्षेत्र में पहुंचने पर नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति का आभार जताया । उन्होंने कहा कि नूरपुरवासियों के सहयोग, विश्वास और स्नेह के कारण ही वह तीसरी बार विधायक चुने गए हैं। उन्हें पहली बार मंत्री के तौर पर जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि वह हृदय से नूरपुर के लोेगों के ऋणी हैं । उन्होंने कहा कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास ही उनका एक मात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र को विकास का मॉडल बनाया जाएगा, जिसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रहे हैं।
राकेश पठानिया ने कहा कि भ्रष्टाचार एवं भय मुक्त तथा पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा। खेल मंत्री ने कहा कि नूरपुर के चौगान में शीघ्र ही इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। जिसका निर्माण कार्य 15 सितंबर से पहले शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा की इस स्टेडियम में बैडमिंटन, वॉलीबॉल सहित अन्य इंडोर खेलों के कोर्ट बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इंडोर स्टेडियम के साथ पार्किंग तथा व्यवसायिक परिसर भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के निर्माण से स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को दिखाने के साथ-साथ खेल गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पुराने चौगान ग्राउंड को भी विकसित किया जाएगा, ताकि यहां पर अन्य खेलों का भी आयोजन किया जा सके। पठानिया ने कहा कि नशे के विरुद्ध उनकी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि नशा कारोवारियों पर शिकंजा कसने के लिए शीघ्र ही नूरपुर को पुलिस ज़िला बनाना उनकी उच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस ज़िला बनाने का मामला फाइनल स्टेज पर है।
राकेश पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने देश-विदेश में फल राज्य के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है। जिससे प्रदेश के लाखों लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आम की एक नई सदाबहार हाईब्रिड प्रजाति के पौधे लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रजाति से प्रदेश के बागवानों को वर्ष में दो बार फल उत्पादन प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान से इन पौधों को लाने के लिए कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी पहली खेप इस माह तक ज़िला में पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि इस महत्वकांक्षी परियोजना के तहत प्रथम चरण में ज़िला के नूरपुर तथा इंदौरा क्षेत्रों के अतिरिक्त बागवानी केंद्र जाछ में पौधों को लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान से आने वाले इन पौधों को नूरपुरी सदाबहार आम का नाम दिया जाएगा, ताकि इस क्षेत्र को अपनी एक और अलग पहचान मिल सके।
वन मंत्री ने कहा कि स्थानीय सिविल हॉस्पिटल में पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति के आदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में रिक्त पड़े अन्य डॉक्टरों तथा पैरामेडिकल स्टाफ के पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने के शीघ्र प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों व बागवानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए फिन्ना सिंह नहर के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अधिक से अधिक चेक डैम का निर्माण करवाना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी।
ये रहे मौजूद- एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर, डीएफओ बसु कौशल, ज़िला भाजपा अध्यक्ष रमेश राणा, वन मंत्री की धर्मपत्नी वंदना पठानिया, प्रदेश भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया, मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठक, बीडीओ डॉ रोहित शर्मा, तहसीलदार विपिन वर्मा, नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर, ज़िला परिषद दयाल सिंह बिट्टा, ज़िला एससी मोर्चा अध्यक्ष केवल सिंह, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य रविंदर चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी,भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।