December 26, 2024

“फारियां (जवाली) के डॉ राजिंदर सिंह ने एनबीडीसी को भेंट किया ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर”

0

डॉ राजिंदर सिंह क्लब के सदस्य डॉ अनूप महाजन को मशीन भेंट करते हुए

नूरपुर / 5 अगस्त / पंकज

नूरपुर ब्लड डोनर क्लब के सदस्य यहां दिन रात 24 घंटे लोगो को रक्त उपलब्ध करवाने में लगे रहते है वहीं बहुत से दानी सज्जन भी क्लब के इस पुनीत कार्य में अपनी तरफ से सहायता करने में पीछे नहीं रहते  इसी कड़ी में फारियां (जवाली) निवासी डॉ राजिंदर सिंह ने नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब को एक ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर भेंट किया। नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया ने बताया कि डॉ राजिंदर सिंह पशु विभाग से उप निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। यह मशीन इन्होंने अपनी धर्मपत्नी श्रीमति इकवाल कौर, जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमनी से प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त हुई थी और इसी वर्ष 27 फरवरी को उनका देहांत हुआ था, की स्मृति में संस्था को भेंट की। राजीव पठानिया ने बताया कि आज इस मशीन को हमारे क्लब के सदस्य डॉ अनूप महाजन को भेंट किया गया। नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब इसके लिये डॉ राजिंदर सिंह का हार्दिक आभार प्रकट करता है। संस्था पिछले 4 वर्षों से गंभीर रूप से बीमार या घायल मरीजों को हाईड्रोलिक बेड्स, वाटर बेड्स, व्हील चेयर, ऑक्सिजन सिलिंडर, ऑक्सिजन जनरेटर, ड्रिप स्टैंड, वैसाखियां, डेड बॉडी फ्रीजर आदि प्रयोग करने के लिये निशुल्क उपलब्ध करवा रहा है। सैंकड़ों लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा चुके हैं।

राजीव पठानिया ने बताया कि लगभग सारा सामान क्लब के सदस्यों व विभिन्न लोगों द्वारा क्लब को डोनेट किया गया है तथा लगभग हर समय सारा सामान प्रयोग में ही रहता है। कई बार सामान कम होने के कारण हमें लोगों को मना भी करना पड़ता है। राजीव पठानिया ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति उपरोक्त कोई भी सामान लोगों के निशुल्क प्रयोग के लिये संस्था को भेंट करना चाहता हो तो वो 9418144200 या 9418017170 पर सम्पर्क कर सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *