December 26, 2024

आईपीएच विभाग अवैध कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं पर कसेगा शिकंजा **अब नलों को आधार नंबर के साथ लिंक किया जा रहा है, अवैध नल वालों पर होगी सख्त कार्रवाई।

0

जोल / 05 अगस्त / अशवनी

उपमंडल बंगाणा आईपीएच विभाग पूरे हिमाचल प्रदेश व जिला ऊना के जल उपभोक्ताओं के नलों को आधार नंबर के साथ लिंक करने जा रहा है ।मौजूदा समय में विभाग के पास सही आंकड़े उपलब्ध नहीं है कि किस उपमंडल में कितने नल लगाए हैं। भविष्य में नलों को सही संख्या विभाग के पास उपलब्ध नहीं होने के कारण, इसके लिए विभाग ने उपभोक्ताओं के नलों को आधार नंबर से लिंक करने का अभियान हर गांव गांव चला दिया है। विभाग के कर्मचारी ग्राम स्तर पर लगाए नल को उसके मालिक के आधार नंबर से जोड़ने के लिए दस्तावेज ले रहे हैं।

ज्ञात रहे कि जिले के सैकड़ों लोगों ने आईपीएच विभाग की अनुमति के बिना कई नल लगाए हुए हैं। आपसी तालमेल से लगाए गए इन अवैध कनेक्शनों का आईपीएच विभाग के पास कोई डाटा मौजूद नहीं है कागजों में विभाग के पास क्षेत्र में लगाए गए नलों के अनुसार गांवों में पानी की सप्लाई दी जाती है लेकिन आए दिन शिकायतें मिलती हैं कि गांवों में पानी  पर्याप्त मात्रा से नहीं मिल पा रहा है। इन समस्याओं से निपटने के लिए विभागीय अधिकारियों ने नलों को आधार नंबर से लिंक करने की योजना बनाई है।

विभाग का कहना है कि सरकार के आदेशानुसार हर घर को प्रतिदिन पानी उपलब्ध करवाना विभाग की जिम्मेदारी होगी। लेकिन कुछ रसूखदार लोगों द्वारा विभाग की अनुमति के बिना अवैध तरीके से कई नल लगा लिए हैं अवैध तरीके से लगाए गए नल विभाग की संपूर्ण परियोजनाओं के लिए मुसीबत बन जाते हैं। अब विभाग द्वारा इन अवैध तरीके से लगाए गए नलों पर शिकंजा कसा जाएगा। जिससे करोड़ों रुपयों से लाई जा रही परियोजनाओं का जल प्रत्येक गांवों के हर घर घर तक पहुंचेगा जल शक्ति विभाग ने उपमंडल बंगाणा से इस योजना का आरंभ कर दिया है।

बॉक्स——- अवैध तरीके से लगाए गए नल काट दिए जाएंगे- इस संबंध में आईपीएच विभाग बंगाणा के एसडीओ हरभजन सिंह का कहना है कि विभाग के पास नलों की सही संख्या का आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। नलों को आधार नंबर के साथ लिंक करने के बाद अवैध तरीके से लगाए गए नल काट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन योजना के तहत” हर घर में जल, हर घर में नल” लगेगा।  जिससे क्षेत्र में नियमित पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से आरंभ हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *