December 26, 2024

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने राज्यपाल से भेंट की

0

शिमला / 05 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष डाॅ. राजीव भारद्वाज ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की। राज्यपाल ने उन्हें सहकारी आंदोलन में महिला किसानों और स्थानीय कारीगरों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा स्वयं सहायता समूहों की मदद करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि अधिकतम वसूली करने वाली बैंक की शाखाएं को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

इस शिष्टाचार भेंट में अध्यक्ष डाॅ. राजीव भारद्वाज ने राज्यपाल को कोविड-19 अवधि के दौरान बैंक द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों तथा किसानों को प्रदान की जा रही सहायता के बारे में अवगत करवाया। प्रदेश में कांगड़ा सहकारी बैंक की 241 शाखाएं हैं और बैंक के लगभग 2500 कर्मचारी हितधारकों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। प्रदेश में कांगड़ा और कुल्लू जिला सहकारी आंदोलन के आदर्श हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *