डीसी ने सब्जी विक्रेताओं को प्लास्टिक मुक्त अभियान बारे किया जागरूक ****इन्नर व्हील क्लब के सदस्यों से की अभियान में योगदान देने की अपील
ऊना / 26 सितंबर / एनएसबी न्यूज़ –
उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने प्लास्टिक मुक्त अभियान के बारे में ऊना के सब्जी विक्रेताओं को जागरूक किया। बुधवार देर शाम डीसी ने जिला परिषद भवन ऊना के पास लगने वाले सब्जी बाजार में दुकानदारों से बातचीत की और उनसे पॉलीथिन के लिफाफों में सब्जी न बेचने की अपील की। एनजीओ कल्पवृक्ष फांउडेशन के साथ मिलकर डीसी ने जागरूकता अभियान में शिरकत की। इस अवसर पर डीसी ने सब्जी खरीदने आने लोगों को कपड़े के बैग वितरित किए और कहा कि जिला ऊना को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सभी को सहयोग करना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि प्लास्टिक व पॉलीथिन पर्यावरण के लिए घातक है और पर्यावरण संरक्षण में हम सभी को अपने दायित्व को समझना चाहिए और इस काम में भरपूर योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2 अक्तूबर से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर सरकार प्रतिबंध लगाने जा रही है, ऐसे में जिला में विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान डीसी ने सब्जी विक्रताओं की शंकाओं को भी दूर किया और प्रशासन को सहयोग देने की अपील की।
इन्नर व्हील क्लब से सदस्यों से भी मिले डीसी
इसके बाद उपायुक्त संदीप कुमार इन्नर व्हील क्लब के सदस्यों से भी मिले और उनसे प्लास्टिक मुक्त अभियान में उनसे सहयोग देने की अपील की। डीसी ने महिलाओं के उत्थान के लिए इन्नर व्हील क्लब के कार्यों की सराहना की और उम्मीद जताई की इस अभियान में भी एनजीओ पूरा सहयोग देगा। क्लब से सदस्यों ने उपायुक्त को हरसंभव सहयोग देने का वादा किया और कहा कि ऊना जिला को प्लास्टिक मुक्त बनाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन जल्द ही सभी एनजीओ के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन करेगा, जिसमें उन्हें सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी ताकि वह उनके पास आने वाले जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता कर सकें और उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिला सकें।
इस अवसर पर एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल भी उनके साथ रहे।