January 11, 2025

पशुशाला में जा घुसी कार, बड़ा हादसा टला

0

ऊना / 25 सितंबर / एनएसबी न्यूज़ :

ऊना के लोअर बसाल में बुधवार सुबह नेशनलहाईवे पर अम्ब से ऊना की ओर आ रही तेज रफ्तार में आ रही एककार अचानक अनियंत्रित होकर दुकानों के शैड़ से टकराती हुईगलत दिशा में एक पशुशाला की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसी।जानकारी के अनुसार एक स्कूटर चालक को बचाते-बचाते गाड़ीगलत दिशा में चली गई और सड़क के किनारे बनी दुकानों केशैड़ से टकराकर एक पशुशाला की दीवार को तोड़कर अंदर जा घुसी।वहीं कार का चालक गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकल आया। इसहादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया। वहीं कार का काफीनुकसान हुआ है। भगवान की कृपा से कोई जानी माली नुकसाननहीं हुआ है, अन्यथा एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था।

फोटो : बसालमें पशुशाला में घुसी हुई कार व टूटा हुआ शैड़ का दृश्य।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *