एल.ई.डी स्ट्रीट लाइटों से जगमगाई होशियारपुर की सुंदरता
*शहर वासियों की सुविधा के लिए नगर निगम ने शहर की सभी सडक़ों व मोहल्लों में लगाई 13472 एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइटें **डिमांड के हिसाब से शहर के अन्य क्षेत्रों में भी जल्द लगाई जाएंगी एल.ई.डी स्ट्रीट लाइटें: कमिश्नर नगर निगम
होशियारपुर / 04 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
नगर निगम की ओर से साफ सफाई के माध्यम से जहां शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर काम किया जा रहा है वहीं लोगों तक हर बुनियादी सुविधाएं भी पहुंचाई जा रही है, जिसके अंतर्गत शहर में स्ट्रीट लाइटों का पूरा जाल बिछा दिया गया है। जानकारी देते हुए कमिश्नर नगर निगम श्री बलबीर राज सिंह ने बताया कि शहर वासियों को स्ट्रीट लाइट की अच्छी सेवाएं प्रदान करने के लिए नगर निगम की ओर से एनर्जी एफीशियेंसी सर्वे लिमिटेड से इकरारनामा किया गया है। इसके अंतर्गत शहर में 13472 एल.ई.डी. लाइटें लगाई गई है, जिनमें 11 हाई मास्ट व 15 स्माल मास्ट शहर के प्रमुख चौको पर लगाई गई है, जिससे जहां शहर पहले से ज्यादा जगमगा उठा है वहीं बिजली के बिल में भी भारी कटौती आई है।
कमिश्नर नगर निगम ने बताया कि शहर में डिमांड के हिसाब से अभी और एल.ई.डी लाइटें लगाई जानी है। उन्होंने कहा कि इन स्ट्रीट लाइटों के लगने से शहर की सडक़ों व गलियों में चारों तरफ रोशनी हो गई है, जिसका लोगों को काफी फायदा पहुंचा है। उन्होंने कहा कि हर स्ट्रीट लाइट प्वाइंट पर पोल नंबर लगा हुआ है। जिसका हवाला देकर किसी भी समय लोग टोल फ्री नंबर 18001803580 या नगर निगम की ओर से स्थापित किए गए शिकायत सैल जिसका फोन नंबर 94787-15701, 01882-220322 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतों का निपटारा भी जल्द किया जा रहा है।