December 26, 2024

लाशों कब्रिस्तान और प्रदूषण से प्रभावित बीएसएल झील का पानी पिलाना दुर्भाग्य है: सोहन लाल ठाकुर

0

पत्रकार वार्ता करते सोहन लाल ठाकुर

*झील से पानी अपलिफ्ट की जा रही 24 घंटे पानी की स्कीम के विरोध में बोले

सुंदरनगर / 1 अगस्त / राजा ठाकुर

सुंदर नगर के पूर्व विधायक व पूर्व सी पी एस सोहन लाल ठाकुर ने बीएसएल नहर की झील से उठाए जा रही पानी की स्कीम का विरोध किया है। सुंदर नगर में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि व्यास का ये खुला पानी किसी भी गुणवत्ता के माप में सही नहीं है। उन्होंने कहा कि एक तो ये प्रदूषित है क्योंकि व्यास ज्यादातर  घनी आबादी के इलाकों से गुजरती है। इस वजह से इस नदी में मवेशियों और मृत शरीर होते है। इस स्कीम शहर को 24घंटे पानी देने का दावा किसी भी स्तर पर सही नहीं  है।

उन्होंने कहा कि सुंदर नगर के आस पास काफी संख्या में अंडर ग्राउंड वॉटर लिफ्टिंग स्कीम जिनका भरपूर दोहन हो सकता  है। मगर प्रशासन और चन्द लोगो को मालामाल करने की स्कीम को अब सुंदर नगर की जनता भी नकारने लगी है। जिसमे पिछले दिनों थाथर और पूराने बाज़ार में विधायक के सामने विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि सुंदर नगर जनता जानती है कि बीएसएल नहर में कितनी हाई सिल्ट और कितनी लाशे,कितने मवेशी तरते है। उन्होंने कहा कि सुंदर नगर की जनता आज जो पानी पी रही है। उसकी को अपग्रेड करने की जरूरत है जो कि प्राकृतिक स्रोत से भी पूरी हो सकती है।

पूर्व सीबीएस सोहन लाल ठाकुर

उन्होंने कहा कि आज सुंदर नगर की सबसे पुरानी सड़क रेस्ट हाउस चोक से कपाहि मार्ग इसकी स्कीम की वजह से खस्ता हाल हो चुका है। जहां की जनता भी परेशान है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि समय रहते इस स्कीम पर पुनर्विचार करते हुए झील से पानी उठाने की स्कीम को रोक दिया जाना चहिए। वरना आने वाले दिनों में विरोध और भी तेज होगा।
फोटो  पत्रकार वार्ता करते सोहन लाल ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *