March 10, 2025

अमरपुर मे खिड़की तोड़कर 57 तोले सोना ले उड़े चोर, परिवार वाले बरामदे रहे सोए

0

बिलासपुर / 1 अगस्त / सुरेन्द्र जम्वाल

घुमारवी उपमड़ल के साथ लगती पंचायत अमरपुर के गांव अमरपुर मे चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर से पीछे की तरफ खिड़की को तोड़कर घर मे घुसे और चोरी की घटना को अजांम दिया है। यह चोरी की घटना पंचायत के पूर्व प्रधान व सदर विधायक सुभाष ठाकुर के बहन के घर पर हुई है।

चोरी ने इस चोरी की घटना को इतने सफाई से काम किया कि कमरे के बाहर बरामदे में परिवार के मुखिया सो रहे थे और चोरों सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। यह चोरी रामकली पत्नी सुदर ठाकुर के घर पर घटी है। पुलिस को दी शिकायत मे कहा गया है कि हम मकान की पहली मंजिल के बरामदे में सो हुए थे तथा देर रात किसी चीज की आवाज हुई तो हमने सोचा कि दूसरे कमरे में सो रहे बच्चों से हुई है। चोरी की घटना का पता सुबह लगा जब कमरे में सब समान बिखरा पड़ा हुआ था तथा अलमारी के नीचे गहनों की खाली डिब्बियां पड़ी थी। परिवार के द्धारा पुलिस को सूचना दी गई तो तत्काल प्रभाव से थाना घुमारवी की पुलिस व डीएसपी अनिल ठाकुर खुद मौके पर पहुंच गए हैं तथा छानबीन कर रहे हैं। सदर विधायक सुभाष ठाकुर भी मौके पर पहुंच गए हैं।
चोरी की घटना बड़ी है तथा फारेंसिक विभाग की मदद ले रही हैं और टीम को बुलाया गया है तथा चोरी का आंकलन लगभग तीस लाख रुपए हो रहा है।

क्या क्या हुआ चोरी- चोरी मे चार कड़े, चार चूडिय़ां, दो चक, आठ अगूंठीयां, तीन चेन, तीन हार सैट, एक किटी सैट, एक लॉकेट सैट, दो टॉपस व दो नथ बालियां चोरी हुई है जो 57 तोले के लगभग है तथा जिनकी कीमल लगभग तीस लाख रुपए के लगभग है।

डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घुमारवी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया गया है तथा गहन छानबीन की जा रही हैं। चोरी मे लगभग 57 तोले सोना चोरी हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *