December 26, 2024

लड्डू बांट जताई खुशी

0

राकेश पठानिया को बन बिभाग मिलने पर लड्डू बांट खुशी जताते हुए

फतेहपुर / 1 अगस्त / रीता ठाकुर

जिला कांगड़ा की विधानसभा नूरपुर के तेजतर्रार बिधायक राकेश पठानिया को जयराम सरकार में बन बिभाग का मंत्री बनाये जाने पर बन निगम कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ब लेबर सप्लाई मेट यूनियन के पदाधिकारियों ने बधाई दी है। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा ब प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार भी जताया है। शनिवार को भामस सबंधित बन निगम के प्रदेशाध्यक्ष गगन पठानिया की अध्यक्षता में फतेहपुर में हुई बैठक दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने कहा जयराम सरकार ने नूरपुर के तेजतर्रार बिधायक को बन बिभाग दिए जाने पर आने बाले समय में सबंधित बिभाग की समस्याओं का हल होने की पूरी उम्मीद है। कहा नबनिर्बाचित मंत्री पहले से ही कर्मचारी हितैषी रहे हैं। जिसके चलते अब बिभागीय कर्मियों में नबनिर्बाचित मंत्री पर पूरा बिश्बास जताते हुए राहत मिलने की उम्मीद बंध आई है।

इस मौके पर बन निगम कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ब लेबर सप्लाई मेट के पदाधिकारियों ने एक दूसरे को लड्डू बांट खुशी भी जताई। इस मौके पर लेबर सप्लाई मेट यूनियन के ब्लॉक प्रधान संजय सिंह, उपप्रधान सुरेंद्र सिंह, किशन सिंह, प्रेम ठाकुर, रमेल ठाकुर, हरपाल सिंह, बृज मोहन सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *