December 26, 2024

मलहन्ता-कफनाली-नंगाल मार्ग 16 साल में भी नही हुआ बनकर तैयार ।

0

सड़क सुबिधा ठीक न होने कारण होने बाली परेशानी से अबगत करबाते ग्रामीण

फतेहपुर / 1 अगस्त / रीता ठाकुर

लोक निर्माण विभाग उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ता मलहन्ता-कफनाली-नंगाल मार्ग पिछले करीब 16 सालों में भी बनकर तैयार नही हुआ है। ग्रामीणों अनुसार करीब 16 बर्ष पूर्ब तत्कालीन सांसद भाजपा डॉक्टर राजन सुशांत ने विधायक रहते हुए उपरोक्त गाबों के लोगों को सड़क सुबिधा देने के उद्देश्य से कच्चा मार्ग बनबाया था। लेकिन उसके बाद से उक्त मार्ग की तरफ किसी का ध्यान नही गया। जिसके चलते मार्ग बद से बदहाल ही होता गया। गत करीब एक बर्ष पूर्ब उक्त मार्ग के शुरू में बिभाग द्वारा सोलिंग डलबाने का काम शुरू किया था लेकिन करीब एक किलोमीटर तक सोलिंग डालने के बाद काम बंद कर दिया गया।

लोगों ने बताया आज भी बरसात के दिनों में अगर कोई बीमार पड़ जाता है तो उसे कन्धे पर उठाकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बिभाग से गुहार लगाई है कि उपरोक्त मार्ग की मौजूदा समय में मुरम्मत करबाते हुए आने बाले समय में पक्की करते हुए लोगों को राहत दिलबायें। बताया उनके गांव का यही एकमात्र रास्ता है जोकि खराब होने कारण परेशानी भरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *