December 26, 2024

आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर में बी.वांक के दाखिले शुरू

0

नूरपुर / 31 जुलाई / पंकज

पढ़ाई ऐसी कि रोजगार के अवसर खुद आपके पास चलकर आएंगे। इतना भी कि आप जब पढ़ाई कर रहे हैं तो कौशल विकास भत्ते के अंतर्गत आपको 1000 हजार रुपए सरकार द्वारा दिए जाएंगे जो आपकी दैनिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैंनूरपुर कॉलेज में डिग्री कोर्स के दाखिले शुरू हो चुके हैं जिसमें 12वीं पास कोई भी छात्र ऑनलाइन दाखिला ले सकता है इस कोर्स के अंतर्गत हास्पिटेलिटी एंड टूरिज्म और रिटेल मैनेजमेंट से संबंधित विषयों को पढ़ाया जाएगा।

इस विषय में नूरपुर कॉलेज के नोडल ऑफिसर अंजना ठाकुर ने बताया इन कोर्स के लिए 40 40 सीटें रखी गई है कोई भी छात्र इन विषयों के लिए आवेदन कर सकता है छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाऐगा और इन विषयों के लिए आधुनिक प्रयोगशाला स्थापित की हुई है जिसमें पूरी सुविधाएं उपलब्ध है साथ में अध्ययन करने वाले छात्रों को मुफ्त किताबें दी जाएंगी और समय-समय पर औद्योगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। औद्योगिक प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को कई नौकरियों के ऑफर मिलते हैं और समय-समय पर केंपस प्लेसमेंट भी आयोजित  रहती है ताकि युवाओं को कॉलेज से ही नौकरी के अवसर मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *