January 11, 2025

राम कुमार ने किया राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ फिटनेस को पीएम मोदी ने बनाया जन आंदोलनः प्रो. राम कुमार

0

.
ऊना / 25 सितंबर / एनएसबी न्यूज़

हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज ऊना के इंदिरा स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर-महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 कॉलेजों से आई टीमें भाग ले रही हैं।
इस अवसर पर एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने यहां खेलने आई टीमों को अपनी शुभकामनाएं दी और खेल को खेल भावना से खेलने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिटनेस को जन आंदोलन बना दिया है। युवा अपनी सेहत को लेकर जागरूक बन रहे हैं और खेल व व्यायाम के माध्यम से फिट रहने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशा समाज को खोखला करता है। प्रदेश सरकार नशे की समस्या से निपटने के लिए गंभीर है लेकिन युवाओं को इस सामाजिक बुराई से स्वंय भी सजग रहने की आवश्यकता है।


प्रो. राम कुमार ने कहा कि युवाओं को बढ़-चढ़ कर फिट इंडिया मूवमेंट के साथ जुड़ना चाहिए। खेल व व्यायाम से युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेलों के साथ जुड़कर युवा अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में मोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक सुविधाएं देने का प्रयास कर रही है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने स्कूली खिलाड़ियों को खेलों के दौरान दी जाने वाली डाइट मनी 60 रूपए से बढ़ाकर 100 रूपए करने की घोषणा की है।
प्रतियोगिता में पहले दिन कुल चार मैच खेले गए। ओपनिंग मैच में मेजबान ऊना की टीम ने चंबा कॉलेज को हराया। इसके अलावा सोलन ने कुल्लू को, मंडी ने दौलतपुर चौक की टीम को शिकस्त दी। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। समापन समारोह में उपायुक्त ऊना संदीप कुमार मुख्यतिथि होंगे।
इससे पहले ऊना राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. त्रिलोक चंद ने प्रो. राम कुमार का स्वागत किया। इस अवसर पर ऊना महाविद्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *