प्रो. राम कुमार ने जिला स्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ ***प्लास्टिक मुक्त हिमाचल अभियान में बच्चे निभाएं सक्रिय भूमिकाः प्रो. राम कुमार
ऊना / 25 सितंबर/ एनएसबी न्यूज़
हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज राजकीय प्राथमिक स्कूल हरोली में जिला स्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अंडर-12 प्रतियोगिता में 7 खंडों के लगभग 900 बच्चे भाग ले रहे हैं। खिलाड़ी कबड्डी, वॉलीबाल, बैडमिंटन. शतरंज, एथलेटिक्स व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। प्रतियोगिता लड़कों व लड़कियों के वर्ग में हो रही है।
इस अवसर पर प्रो. राम कुमार ने सभी बच्चों से प्लास्टिक मुक्त अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में बच्चे देश के प्रहरी हैं और उन्हें अपने परिवार के सदस्यों को इस अभियान के बारे में जागरूक करना चाहिए। प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बेहद घातक है और इसके दुष्परिणाम आज समाज के सामने आ रहे हैं। ऐसे में सभी को, विशेषतौर पर बच्चों को, प्लास्टिक का पूर्ण बहिष्कार करना चाहिए।
प्रो. राम कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने जा रही है और देश भर में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी लग जाएगी, लेकिन सिर्फ सख्त कानून बनाने से ही काम पूरा नहीं होगा। यह काम तभी संभव है जब हम सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे और उसे निभाएंगे।
उन्होंने बच्चों को स्वच्छता का महत्व भी समझाया और कहा कि हमें हिमाचल प्रदेश को स्वच्छ बनाना है और यह काम बच्चों की भागीदारी के बिना संभव नहीं है। प्रो. राम कुमार खिलाड़ियों को 11 हज़ार रुपए देने की घोषणा भी की। प्रतियोगिता 28 सितंबर को संपन्न होगी।
इस अवसर पर उप निदेशक प्रांरभिक शिक्षा संदीप कुमार गुप्ता, बीपीईपी शशिकांता, सोमा देवी, शाला देवी, अश्मील मोहम्मद व निर्मला देवी के साथ-साथ प्राइमरी टीचर्ज फेडरेशन के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार तथा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह, सतिंदर मिन्हास सहित स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा। शुभारंभ समारोह में सभी टीमों ने शानदार मार्चपास्ट निकाला।
-00-