January 11, 2025

सन्तोखगढ़ स्कूल में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत कार्यक्रम

0

संतोखगढ़ / पंकज नगर परिषद संतोखगढ़ के  श्री वीरेंद्र गौतम मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संतोखगढ़ (बाल) में मेघा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 6 HP(I) Coy NCC Una के तत्वावधान में रैली का आयोजन किया गया l 
रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य उपेंद्र राणा तथा SMC प्रधान श्री पवन कुमार ने किया । उन्होंने एनसीसी कैडेट को अनुशासन में रहने तथा स्वच्छता के बारे में जागरूक किया I एनसीसी प्रभारी श्री पवन कुमार और Hav मलकीयत सिंह ने भी स्वच्छता और पोलीथीन के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया lइसके बाद एनसीसी कैडेट ने संतोषगढ़ बाज़ार में से एक रैली निकाली और नारों के द्वारा लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया l
इस अवसर पर प्रवक्ता सीमा, विनय कुमार, अनिल शर्मा,संतोष,परमजीत कौर, कविता,अमित चौहान, हरपिंदर कौर, अनुपमा, नीरज ठाकुर, डी पी ई शाम लाल व  टीजीटी रीना देवी, तजिंदर, मोक्षी, मनोरमा, पी ई टी शक्ति, वोकेशनल इंस्ट्रक्टर मनीता, शमशेर सिंह, प्रवीण नेगी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *