April 29, 2025

1 अगस्त को विद्युत आपूर्ति 10 से 1 बजे तक बाधित रहेगी – रविन्द्र चौधरी

0

बिलासपुर / 29 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

सहायक अधिशाषी अभियन्ता रविन्द्र चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अगस्त को विद्युत उपकेन्द्र जबली से जुखाला नई लाईन के लिए 33 के.वी. यार्ड का विस्तारीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके कारण 33/11 के.वी. स्वस्टेशन नम्होल की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बन्द रहेगी। उन्होंने बताया कि नम्होल स्वस्टेशन के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र जुखाला, नम्होल, छकोह, ब्रहम्पुखर, दयोथ इत्यादि क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक पूर्ण रूप से विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी अगर किसी कारण वश उपरोक्त दिनांक को कार्य न हो पाया तो अगले दिन 2 अगस्त को कार्य 10 से 1 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *