April 30, 2025

आईएमपीसीसी द्वारा उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के समस्त हिमाचल प्रदेश में मीडिया इकाईयों के मध्य बेहतर सहयोग, सहक्रिया का आह्वान

0

शिमला / 28 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

कोविड-19 महमारी के चलते सामान्य जीवन एवं सरकार की विकास पहलकदमियों के सकारात्मक पक्षों को उजागर करते हुए जनता का मनोबल सशक्त बनाने पर ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की विभिन्न इकाईयों की इन्टर मीडिया पब्लिसिटी कोआर्डीनेशन कमेटी (आईएमपीसीसी) ने सार्वजनिक हित में विषय-वस्तु की गुणवत्ता में सुधार सूचीबद्ध करने हेतु कोविड-19 के चलते सभी मीडिया इकाईयों के बीच बेहतर सहक्रिया व सहयोग पर ध्यान केन्द्रित करने का आह्वान किया।

इस बैठक के दौरान देश व समस्त विश्व के मीडिया परिदृश्य में चल रहे सभी तीव्र-गति परिवर्तनों के कारण उत्पन्न होने वाली नई चुनौतियों के अनुसार ही विषय-वस्तु प्रस्तुत करने पर भी बल दिया।

इस बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों को कोविड-19 की वर्तमान स्थिति में सामान्य जीवन एवं सरकारी विकासात्मक पहलकदमियों से संबंधित सकारात्मक पक्षों को उजागर करते हुए जनता का मनोबल सशक्त बनाने पर संकेन्द्रित होने के लिए कहा गया।

कोविड-19 महामारी के कारण लगभग 5 माह के अन्तराल के पश्चात् पत्र सूचना कार्याालय (पीआईबी), चण्डीगढ़ में आईएमपीसीसी की वैबीनार बैठक की अध्यक्षता करते हुए आज पीआइ्रबी उत्तर-पश्चिम क्षेत्र (एनडबल्यूआर) चण्डीगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक (क्षेत्र), श्रीमति देवप्रीत सिंह ने कहा कि सरकार की सभी मीडिया इकाईयों को यही सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया कि कोविड-19 महामारी के कारण वर्तमान चुनौतीपूर्ण स्थिति के चलते पाठकों/श्रोता/दर्शकगण की आवश्यकतानुसार ही समाचारों व सरकार से संबंधित अन्य चिट्ठी-पत्री/संवादों के विषय-वस्तु भी होने चाहिएं।

मीडिया इकाईयों के साथ-साथ केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न भागों के एक दर्जन से भी अधिक प्रतिनिधियों ने इस बैठक में भाग लिया। यह बैठक मीडिया इकाईयों सहित सभी संबंधित पक्षों, कार्यान्वयन एजेन्सियों व विभागों की गतिविधियां चिन्हांकित करने हेतु एक मंच प्रदान करने के लिए रखी गई थी।

श्रीमति सिंह ने कहा कि कोविड-19 की परिस्थिति के चलते अनलॉक-2 की शर्तों/नियमों का अनुपालत करते हुए सामान्य जीवन के सकारात्मक पक्षों को उजागर करते हुए जनता का मनोबल सशक्त बनाने की आवश्यकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी का मुकाबला करते हुए सोशल मीडिया हैण्डल्स सहित सभी उपलब्ध मीडिया टूल्स का उपयोग करते हुए सरकार की विकासात्मक पहलकदमियों एवं जन-पक्षीय नीतियों को आम लोगों तक ले जाने की आवश्यकता है।

श्रीमति सिंह ने सभी मीडिया इकाईयों को प्लाज़मा दान, कोविड रोगियों की आरोग्य-प्राप्ति दर तथा जन सुरक्षा, कल्याण एवं प्रसन्नता को सुनिश्चित करने हेतु प्रारंभ की गईं सरकारी पहलकदमियों को उभारने वाले समाचार व कार्यक्रम प्रस्तुत करने का आह्वान किया।

इस बैठक में यह पृष्ठांकित किया गया कि अधिक से अधिक सकारात्मक एवं विकासात्मक समाचाराों को अधिक स्थान दिया जाना चाहिए तथा सभी मीडिया इकाईयों के कार्यक्रमों में इन्हें उपयुक्त स्थान दिलाने के प्रयास किए जाने चाहिएं।

आईएमपीसीसी के अध्यक्ष ने कहा कि आईएमपीसीसी की इस बैठक का उद्देश्य केवल मीडिया समूहों के मध्य संबंध बेहतर बना कर रखने तक ही सीमित नहीं है, अपितु विभिन्न मीडिया संगठनों की व्यवहारिक कठिनाईयों को समझना तथा ऐसी समस्याओं का सामना करते हुए उनका समाधान ढूंढना भी है। उन्होंने सभी भागीदारों को परस्पर तालमेल रखने तथा कोविड की नित्य प्रतिदिन की चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करते हुए एक-दूसरे के पूरक बनने का सुझाव भी दिया।

उन्होंने बैठक में बताया कि हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गईं कई योजनाओं व पहलों को अत्यंत सकारात्मक एवं उत्साहपूर्ण अनुक्रिया प्राप्त हुई है तथा उनसे संबंधित सकारात्मक समाचार लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाओं की सकारात्मक बातें जन-साधारण तक पहुंचनी चाहिएं तथा अधिक से अधिक नागरिकों तक उनका लाभ पहुंचना चाहिए।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के उप-निदेशक डॉ. पदम सिंह नेगी ने कोविड-19 महामारी के चलते विगत लगभग 05 माह के दौरान अपने विभाग में हुईं सूचना, शिक्षा एवं संचार (आईईसी) पहलकदमियों संबंधी बताया। उन्होंने कोविड-19 की स्थिति के चलते स्वास्थ्य एवं अन्य सबंधित मुद्दों को आम लोगों तक पहुंचाने में पीआईबी, आकाशवाणी, दूरदर्शन केन्द्र एवं अन्य विभागों द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की।

दूरदर्शन केन्द्र शिमला में उप-निदेशक एवं आरएनयू (समाचार) के मुख्य श्री प्रीतम सिंह ने आरएनयू, दूरदर्शन केन्द्र की भूमिका संबंधी संक्षिप्त में बताया।

दूरदर्शन केन्द्र शिमला में सहायक निदेशिका आरएनयू (समाचार) श्रीमति नन्दिनी मित्तल ने कोविड-19 की स्थिति के चलते विगत लगभग 05 माह के दौरान आरएनयू, दूरदर्शन केन्द्र शिमला की भूमिका एवं योगदान को उजागर किया। उन्होंने दूरदर्शन के न्यूज़ नैटवर्क के साथ-साथ डीडी न्यूज़ नैटवर्क के सोशल मीडिया हैण्डल्स के द्वारा स्थानीय व राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर विभिन्न समाचारों एवं विशेष कार्यक्रमों संबंधी जानकारी दी।

आकाशवाणी शिमला में सहायक निदेशक (समाचार) एवं आरएनयू के मुख्य श्री रितेश कपूर ने आकाशवाणी के स्थानीय एवं राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर किए व्यवहारिक कार्यों को चिन्हांकित करते हुए आकाशवाणी शिमला की क्षेत्रीय समाचार इकाई (आरएनयू) की गतिविधियों संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

दूरदर्शन केन्द्र शिमला में प्रोग्राम हैड सुश्री धारा सरस्वती ने इस बैठक में कोविड-19 महामारी के चलते विगत लगभग 05 माह के दौरान सामान्य एवं विशेष कार्यक्रमों से संबंधित गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने समस्त हिमाचल प्रदेश राज्य में कोविड-19 संबंधित जागरूकता, लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु सावधानियां रखने के उपायों एवं सरकारी दिशा-निर्देशों का प्रचार व पासार करने में दूरदर्शन केन्द्र शिमला के विशेष कार्यक्रमों का वर्णन किया।

आकाशवाणी शिमला के पीईएक्स कोआर्डीनेशन श्री अनिल वर्मा ने आकाशवाणी शिमला के प्रोग्राम्स विंग की गतिविधियों संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कोविड-19 के चलते लोगों के कल्याण हेतु सरकार की पहलकदमियों एवं विकासात्मक कार्यक्रमों के साथ-साथ सावधानी रखने हेतु सार्वजनिक हित के संदेशों एवं उपायों व ऐसे विभिन्न कार्यक्रमों संबंधी जानकारी दी।

जनगणना आप्रेशन्स निदेशालय शिमला के संयुक्त निदेशक श्री दिनेश कुमार ने कोविड-19 की स्थिति के चलते अपने निदेशलय के अंतर्गत हुईं गतिविधियों व उपलब्धियों को उजागर किया। उन्होंने जनगणना के आप्रेशन्स से संबंधित कार्यक्रमों संबंधी मीडिया इकाईयों को जानकारी देते हुए उनसे सहयोग मांगा।

नाबार्ड के लोक संपर्क अधिकारी श्री अजीत सिंह ने कोविड-19 की स्थिति के दौरान नाबार्ड की भूमिका एवं योगदान संबंधी बताया। उन्होंने मास्क व सैनिटाईज़र्स इत्यादि के निर्माण में स्व-सहायता समूहों (एसएचजीस) द्वारा नाबार्ड की ओर से की गईं जन-कल्याण पहलकदमियों संबंधी इस बैठक में जानकारी दी।

इन्दिरा गांधी नेश्नल ओपन युनिवर्सिटी (इग्नू) शिमला के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जोगिन्द्र कुमार ने इन कठिन समयों के चलते इग्नू के कुछ ऐसे कार्यक्रमों के प्रचार व पासार को सुनिश्चित करने हेतु मीडिया इकाईयों का आभार व्यक्त किया, जिनसे इस ओपन विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों व अकादमिक क्षेत्र से संबंधित लोगों की मदद हुई।

फ़ील्ड आऊटरीच ब्यूरो (एफओबी) के फ़ील्ड पब्लिसिटी ऑफ़ीसर श्री अनिल दत्त शर्मा ने सूचना के पासार में एफ़ओबी की भूमिका व योगदान संबंधी बताया।

हिमाचल प्रदेश के कृषि विभाग में कृषि सूचना अधिकारी श्री समीर शर्मा ने कोविड की स्थिति के मध्य फ़सलों की कटाई, श्रम, राज्य एवं केन्द्र द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों तथा उसके पश्चात् अनलॉक 1 व 2 में की गईं पहलकदमियों संबंधी जानकारी दी।

पीआईबी शिमला के सहायक निदेशक (एम एण्ड सी) श्री हिमांशु पाठक ने चण्डीगढ़ से इस बैठक को संचालित किया।

पीआर्इ्रबी शिमला के उप-निदेशक (एम एण्ड सी) ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *