March 9, 2025

ऊना में पत्रकारों की मांगों को लेकर गरजे हि.प्र. यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेशाध्यक्ष***पत्रकारों के हितों के उठाए कई मुद्दे ***अर्की में पत्रकार से र्दुव्यवहार सहन नहीं:रणेश राणा

0

ऊना / 23 सितम्बर / एनएसबी न्यूज़

 सोमवार को स्थानीय विश्राम गृह ऊना में हि.प्र. यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा पत्रकारों की चिरलंबित मांगों को लेकर खूब गरजे। उन्होने कहा कि प्रदेश की विभिन्न अखबारों के पत्रकार चाहे वह शहरी क्षेत्रों से हो, चाहे ग्रामीण या दुर्गम क्षेत्रों से हो लेकिन वह नि:स्वार्थ भाव से निष्पक्ष व निडर होकर प्रदेश सरकार और प्रशासन की योजनाओं और उपलब्धियों को अपनी जान जोखिम में डालकर जन-जन तक पंहुचाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। परंतु उसके पीछे हकीकत यह है कि आज तक किसी भी सरकार ने पत्रकारों के भविष्य के बारे में नहीं सोचा। उन्होने कहा कि न तो सरकार द्वारा पत्रकारों को उचित सुरक्षा का प्रावधान किया गया है और न ही उनके प्रति कोई संवेदना प्रकट हुई है। उन्होने इसका ताजा उदाहरण अर्की सायर मेेले में हुए पत्रकार से एक पुलिस अधिकारी द्वारा र्दुव्यवहार होना बताया। उन्होने कहा कि अगर सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों का मीडिया कर्मियों के साथ ताल-मेल नहीं बैठता है, तो देश के इस चौथे स्तभं के बिना सरकार और प्रशासन अधूरा है। रणेश राणा ने कहा कि वह काफी समय से प्रदेश के पत्रकारों के लिए पैंशन की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रही है। उन्होने कहा कि पंजाब व हरियाणा जैसे राज्यों में पत्रकारों के लिए वहां की सरकारों द्वारा पैंशन योजना का प्रावधान किया गया है। जबकि हिमाचल जैसे दुर्गम इलाकों में काम करने वाले पत्रकारों के लिए यह योजना अभी तक लागू नहीं हो रही है, जिससे पत्रकारों का मनोबल टूट रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा प्रदेश के पत्रकारों के लिए लैपटॉप का सरकारी गजट में प्रावधान किया गया है और उसकी अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी पत्रकारों को अभी तक सबंधित विभाग द्वारा लैपटॉप नहीं दिए गए हैं, जोकि सरासर गलत और तथ्यहीन है। उन्होने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि अगामी 16 नंबवर को अंर्तराष्ट्रीय प्रैस दिवस पर हिमाचल प्रदेश के पत्रकारों को लैपटॉप, और पैंशन का तोहफा दिया जाए, ताकि पत्रकारों को प्रदेश सरकार द्वारा भविष्य में राहत मिल सके। इस मौके पर हि.प्र. यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला मुख्य संयोजक रविन्द्र तेजपाल, जिला संयोजक जीवन शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य जोगिन्द्र देव आर्य, जिला सह-संयोजक सुरेश बस्सन, रोहित शर्मा आदि विभिन्न अखबारों के वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *