February 1, 2025

जिला ऊना में 36,620 परिवारों को दिए आयुष्मान कार्डः सत्ती बहडाला में आयुष्मान भारत कार्ड वितरण समारोह में शामिल हुए सतपाल सिंह सत्ती

0


ऊना / 21 सितंबर / एनएसबी न्यूज़ जिला ऊना में आयुष्मान भारत योजन के अंतर्गत 36,620 परिवारों को कार्ड प्रदान किए गए हैं। यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बहडाला में आयुष्मान भारत कार्ड वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। इस अवसर पर सत्ती ने 25 परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के कार्ड भी वितरित किए।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इस योजना के तहत अस्पताल में दाखिल होने पर 5 लाख रुपए का इलाज निशुल्क किया जाता है। यह कार्ड सभी सरकारी अस्पतालों तथा कुछ निजी अस्पतालों में भी स्वीकार्य है। सत्ती ने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना आरंभ की है। प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना में भी ऊना के 26,387 परिवारों को पंजीकरण किया गया है। इस योजना में भी परिवार के पांच सदस्यों को पांच लाख रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जाती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार जन कल्याण की अनेकों योजनाएं चला रही है। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 6000 रुपए की वार्षिक सहायता प्रदान की जा रही है। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के मज़दूरों को 3000 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी, इसी तरह से कर्मयोगी मानधन योजना के अंतर्गत छोटे कारोबारियों व व्यापारियों को प्रतिमाह 3000 रुपए पेंशन देने का प्रावधान है। सत्ती ने पात्र व्यक्तियों से इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
इस अवसर पर कार्यकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय अत्री, जिला समन्वयक दीपक चब्बा, ग्राम पंचायत उप प्रधान सुरेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
-00-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *