November 18, 2024

आंगनबाड़ी में नियुक्ति न होने पर सी एम को चिट्ठी भेज लगाई न्याय की गुहार ।

0

फतेहपुर / 21 सितम्बर /रीता ठाकुर
उपमंडल फतेहपुर की पंचायत हाड़ा के बार्ड नम्बर 2 की मोनिका देबी पत्नी अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ,न्याय एबं सहकारिता मंत्री ब जिलाधीश कांगड़ा को डाक के माध्यम से चिट्ठी भेजते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।महिला मोनिका देबी ने बताया कि उनके बार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र में बिभाग दबारा सहायिका के पद के लिये 17 सितंबर को साक्षात्कार लिया था ।जिसमे बिभाग ने साधन -संपन्न परिबार की महिला की नियुक्ति की है जबकि बिभाग की गाइडलाइन अनुसार जिसकी मात्र दो बेटियां ही होंगी उसको प्राथमिकता दी जाएगी ।कहा उनकी तो मात्र दो ही बेटियां हैं जबकि जिस महिला की नियुक्ति की गई है उसका एक बेटा ब एक बेटी है ।साथ ही बो साधन संपन्न परिबार से सबन्ध रखती है ।इसके साथ ही उन्होंने चेताया कि अगर उन्हें इंसाफ नही मिला तो बह न्यायलय का दरबाजा खटखटाने से भी गुरेज नही करेगी । इस पर जब बिभागीय अधिकारी जगदीश राज राणा के साथ बात की तो उन्होंने कहा उपरोक्त आंगनबाड़ी केंद्र के क्षेत्र से तीन महिलाओं ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया था जिनके सभी के बराबर अंक बन रहे थे वहीं दो बेटियों की शर्त पर उपरोक्त महिला परिबार नियोजन का कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नही कर पाई ।इसलिये उसकी नियुक्ति नही हो पाई ।वहीं 35000 प्रतिबर्ष इनकम की कंडीशन पर सभी की 35000 रु प्रतिबर्ष इनकम राजस्ब बिभाग दबारा निर्धारित की गई थी ।कहा अगर उपरोक्त महिला को इनकम सर्टिफिकेट पर शंका है तो बह जिलाधीश महोदय के पास साक्षात्कार के 15 दिन के भीतर निबेदन कर जांच करबा सकती हैं 
: फ़ोटो कैप्शन -न्याय के लिये लिखे खत को दिखाती महिला  ब साथ खड़ी उसकी सास ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *