संतोखगढ़ में डिजिटल बैंकिंग सेवा की दी जानकारी।

पंकज , संतोखगढ़
सन्तोषगढ़ नगर के रविदास मंदिर में नबार्ड द्वारा प्रयोजन व कांगड़ा सेन्ट्रल कॉपोरेशन बैंक शाखा संतोखगढ़ के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता शिविर का अजोयन किया गया।जिसमे वशिष्ठ प्रबंधक रमन रानी ने स्थानीय लोगो को डिजिटल बैंकिंग तथा अन्य बैंक सम्बंधी जानकारी दी गई। इस अवसर पर बैक कर्मचारी कुलबंत सिंह ठाकुर, अनूप सिंह, प्रवेश कुमार, हितेश कुमार , नगर परिषद से सी ओ सुमन शर्मा , डॉ रामनारायण प्रभाकार, सुखराम, अमरजीत, मूलराज कौशल, श्री गुरु रविदास सभा का प्रधान बलवीर चंद, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे