आवश्यक आदेश : 30 जून, 2020 तक जारी किए गए अनुमति पत्रों एवं कफ्र्यू पास की अवधि को बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 की अर्धरात्रि तक कर दिया
सोलन / 02 / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन ने कोविड-19 के दृष्टिगत उनके कार्यालय, पुलिस अधीक्षक सोलन, पुलिस अधीक्षक बद्दी कार्यालय तथा जिला के सभी उपमंडलाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों, आवश्यक एवं गैर जरूरी सेवाओं के लिए प्रयुक्त किए जा रहे वाहनों, प्रिन्ट तथा इलैक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रत्यायित पत्रकारों एवं अन्य को 30 जून, 2020 तक जारी किए गए अनुमति पत्रों एवं कफ्र्यू पास की अवधि को बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 की अर्धरात्रि तक कर दिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।