डीएसपी साहिल अरोड़ा पुलिस बल के साथ होटलो एव ढाबो में मारे छापे
डीएसपी साहिल अरोड़ा पुलिस बल के साथ होटलो एव ढाबो में मारे छापे होटलों व ढाबो के रिकॉर्ड गहन चेकिंग की पिछले सप्ताह तीन होटलो से 18 जोड़ो को पकड़ा था नंगलभुर 20 सितम्बर (विकास) नंगलभुर के पास लगते राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित छन्नी,डमटाल ,भदरोया, ढांगू पीर, में डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने देर रात पुलिस बल के साथ में छापे मारकर होटलों में गहन चेकिंग की व ढाबा में भी दबिश दी जिससे होटलों व ढाबो में अफरा तफरी मच गई! और अधिकतम ढाबा में दबिश देकर दर्जनों शराबीयो को वहाँ से खदेड़ा और उनके गिलास तोड़ते हुए शराब नष्ट की और ढाबो वालो को भविष्य में शराब न पिलाने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर भविष्य में ऐसा हुआ तो शराब पिलाने वाले ढाबो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी! इस संदर्भ में जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा ने बताया कि देर रात उन्होंने पुलिस बल के साथ भदरोया के संदिग्ध इलाको के साथ साथ ढांगूपीर, छन्नी डमटाल में रूटीन चेकिंग करते हुए होटलों व ढाबो की गहन चेकिंग की! और होटलों के रिकॉर्ड चेक किए , ये चेकिंग रात 2 बजे तक चली! इसके पहले उन्होंने रात को डमटाल थाना में भी औचक निरीक्षण किया ! डीएसपी साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस की ये चेकिंग निरन्तर जारी रहेगी और क्षेत्र में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नही किया जाएगा! उन्होंने बताया कि इस दौरान उपमंडल के जिन स्थानों पर पुलिस बल को रात्रि के समय ड्यूटी देने के लिए तैनात किया गया है उनको भी चेक किया गया! ताकि कोई भी अपनी ड्यूटी से कोताही न कर सके! डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल के इस देर रात तक चले चेकिंग अभियान के चलते होटलों व दाबो में अफरा तफरी मच गई और लोग वहां से भागते हुए नज़र आये! डीएसपी साहिल अरोड़ा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते क्षेत्र में रूटीन चैकिंग अभियान चला रखा है, खासकर होटलों के प्रति सटीक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और खासकर जिन होटलों में कमरे बुक करने के दौरान पूरे व आवश्यक दस्तावेज जमा करने में होटल प्रबंधन द्वारा अनियमितता पाई जा रही है उन होटलों के खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने जा रही है !ReplyReply allForward |