December 25, 2024

14 नए मरीज आने के बाद जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 155 हुई **109 मरीज रिकवर होकर गए घर, कोरोना संक्रमित सक्रिय मामले 45

0

हमीरपुर / 20 जून / न्यूज़ सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा ने बताया कि जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमण  के 14 नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 155 हो गई है।  इनमें से 109 मरीज रिकवर होकर घर  जा चुके हैं , एक की मृत्यु हो गई है । इस प्रकार अब जिला में कोरोना संक्रमित 45 सक्रिय  मामले रह गए हैं।     

उन्होंने बताया कि इनमें से 42  मरीज कोविड-19 समर्पित डीसीसी एनआईटी हमीरपुर में  तथा 3 मरीज कोरोना समर्पित संस्थान डीसीएच भोटा में दाखिल हैं। गत दिवस शाम को आईएचटी पालमपुर से 17 जून को भेजे गए सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें से 14 पॉजिटिव, 153 नेगेटिव, 6 फोलोअप पॉजीटिव ब 23 प्रतीक्षारत हैं।

उन्होंने बताया कि त्वरित कार्यवाही करते हुए इन 14 मरीजों में से 13 मरीजों को कोबिड 19 समर्पित स्वास्थ्य संस्थान डीसीसी एनआईटी हमीरपुर में व एक दो वर्ष की बच्ची को समर्पित कोबिड स्वास्थ्य  केन्द्र भोटा में शिफ्ट कर दिया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि इन 14 मामलों में से तीन मरीज बडसर घरयानी से है। इनमें एक 62 वर्ष की महिला व उसकी 6 व 11 वर्ष की दो पोतियां शामिल हैं। यह परिवार 11 जून को दिल्ली से निजी वाहन से आया था और बीबीएन दियोटसिद्ध में संगरोध था।  इसी प्रकार 32 व 24 वर्षीय पति -पत्नी  जो कि सुजानपुर के बीड बगेहड़ा से सम्बंधित हैं। ये दोनों 10 जून को दिल्ली से ही टैक्सी में आए थे और  गृह संगरोध में थे। तीन मरीज तरक्वाड़ी भोरंज के हैं। 32 वर्ष की महिला व उसके 5 व 10 वर्ष के दो बेटे जो 12 जून को दिल्ली से निजी वाहन से आए थे व राजकीय महाविद्यालय कंजयाण में संगरोध में थे। एक और 2 वर्ष की बच्ची है। यह परिवार खुथड़ी भोरंज से लदरौर बस गया है। यह परिवार 10 जून को बहरीन से दिल्ली व 11 जून को कांगड़ा फिर हमीरपुर पहुंचा था तथा  राजकीय महाविद्यालय कंजयाण में संगरोध में था।

उन्होंने बताया कि गलोड़ मंनगुल का एक 38 वर्षीय पुरूष जो 11 जून को नोयडा से आया था व गृह संगरोध में था। एक नादौन से 12 वर्षीय लडक़ा जो 13 जून को दिल्ली से आया था व आरएसएसबी तरेटी नादौन में संगरोध में था। बडसर एरिया से एक 26 वर्षीय व्यक्ति जो  9 जून को दिल्ली से जन शताब्दी टे्रन से ऊना तथा  ऊना  से मैहरे एचआरटीसी की बस से घर पहुंचा। उसके पिता उसे निजी कार से निरकारी सत्संग घर सोहारी बडसर  मेें संगरोध मेुं ले गए थे। बडसर से ही 41 वर्ष का एक और व्यक्ति 11 जून को दिल्ली से निजी कार से आया था और सत्संग घर सोहारी बडसर में संगरोध में था। मंगलोटी बडसर का 50 वर्षीय व्यक्ति जो 11 जून को निजी कार से सीधा घर आया था और घर पर ही गृह संगरोध में था।

        उन्होंने बताया कि 19 जून को जिला में 271 सैम्पल लिए गए थे जिन्हें 20 जून को आईएचबीटी पालमपुऱ में जांच हेतु भेजा गया है। इनमें से कोविड-19 समर्पित डीसीसीसी एनआईटी हमीरपुर से कंक्लुसिव फॉलो-अप सैंमल 4, भोरंज ब्लाक से 61, टौणी देवी से 33, सुजानपुर से 34, नादौन से 43, बडसर से 66, गलोड़ स 26 तथा 4 सैंपल डा0 आरकेजीएससी से लिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *