10 जुलाई को विधानसभा की प्राक्कलन समिति करेगी ऊना का दौरा
10 जुलाई को विधानसभा की प्राक्कलन समिति करेगी ऊना का दौरा
ऊना, 05 जुलाई :
बचत भवन ऊना में उपायुक्त ऊना संदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपायुक्त ने अधिकारिओं को जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा की प्राक्कलन समिति (एस्टिमेट्स कमेटी) 10 जुलाई को ऊना जिला का दौरा करेगी। डीसी ने बताया कि पूर्व मंत्री एवं विधायक रमेश चंद धवाला समिति के सभापति हैं, जबकि विधायक जगत सिंह नेगी, विनोद कुमार, राजेंद्र राणा, नरेंद्र ठाकुर, जिया लाल, आशीष बुटेल, सुरेंद्र शौरी, प्रकाश राणा, राजेश ठाकुर व सतपाल सिंह रायजादा सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि समिति विभिन्न विभागों द्वारा जिला में चलाई जा रही विकासात्मक योजनाओं के बजट एवं खर्च संबंधी मामलों पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा करेगी और मौके पर जाकर योजनाओं के स्थल का निरीक्षण भी कर सकती है। डीसी ने सभी विभागों के अधिकारियों को प्राक्कलन समिति की बैठक के लिए पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए । इस मौके पर बैठक में एसपी ऊना दिवाकर शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी, एसडीएम ऊना डा. सुरेश जसवाल, जिला राजस्व अधिकारी विद्याधर नेगी, परियोजना अधिकारी डीआरडीए राजेंद्र गौतम, डीएफओ यशुदीप सिंह के साथ-साथ सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।