अंशकालीन जलवाहक कम सेवादार संघ ने एडीसी को सौंपा ज्ञापन
अंशकालीन जलवाहक कम सेवादार संघ ने एडीसी को सौंपा ज्ञापन
ऊना, 04 जुलाई :
गुरूवार को जिला अंशकालीन जलवाहक कम सेवादार संघ शिक्षा विभाग जिला ऊना का एक प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी से मांगों को लेकर मिला। जहां पर जिला अंशकालीन जलवाहक कम सेवादार संघ द्वारा एडीसी को ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगों के बारे में अवगत करवाया। संघ के सदस्यों ने मांग की है कि 8 साल के बाद हमें नियमित किया जाए, आॅन वैकेन्सी की शर्त को हटाकर अन्य विभागों में समायोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन कॉलेजों व स्कूलों में सेवादारों के पद नहीं है। वहां पर नए पद सृजित किए जाए। अंशकालीन जलवाहक कम सेवादार संघ ने बताया कि जिला स्तरीय अंशकालीन जलवाहक एवं जलवाहक कम सेवादार संघ का 14 वर्ष का कार्यकाल कम करने हेतू सरकार से 15 महीनों से लगातार मिल रहे है। लेकिन उन्हें आज तक आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। संघ के सदस्यों ने मांग की है कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नही किया गया तो जिला स्तरीय क्रमिक जिला कांगड़ा में भूख हड़ताल पर बैठेगें और उसके बाद राज्य स्तरीय शिमला में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर प्रधान नीलम कुमारी, बलविन्द्र, सुरेन्द्र कौर, तारा राम, सुमन, चंचला देवी, रक्षा देवी, बबली देवी, राजिन्द्र, अमरजीत सिंह व सोमा देवी सहित अन्य मौजूद रहे।