January 26, 2025

ऊना का वार्ड नंबर 8, कटौहड़ कलां व कटौहड़ खुर्द कंटेनमेंट जोन घोषित

0

ऊना / 12 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़

कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद नगर परिषद ऊना के वार्ड नंबर 8 के उप महाल शिव नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दण्डाधिकारी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि 12 जून से नगर परिषद ऊना के वार्ड नंबर 8 के उप महाल शिव नगर में शिव मंदिर से चरणदास के घर तक और वाल्मीकी गेट तक कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी जाएगी। इसके अलावा वार्ड नंबर 8 के शेष क्षेत्र के अलावा वार्ड नंबर 7, 9 और 10 को बफर जोन घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि अंब उपमंडल की ग्राम पंचायत कटौहड़ कलां के वार्ड नंबर 2 व कटौहड़ खुर्द के वार्ड नंबर 5 में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले आने के चलते इनको कंटेनमैंट जोन की सूची में शामिल करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्रों में वायरस संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि कटौहड़ खुर्द के वार्ड नंबर 4, कटौहड़ कलां के वार्ड नंबर 1 व 7, अंदौरा के वार्ड नंबर 3 व 5, कुठेड़ा खैरला के वार्ड नंबर 8, कटौहड़ कलां के वार्ड नंबर, 1, 3, 4, 6, व 7 को बफर जोन के तहत रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह आदेश 12 जून से आगामी आदेशों तक तुरंत प्रभाव से लागू रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *