लॉक डाउन के दौरान लंबित पड़े कार्यो को निपटाने हेतु किये जा रहे है विशेष प्रयास – डॉ सुरेन्द्र ठाकुर

लोगो की सुविधा के लिए वनाये गए कॉउंटरो की शुरुआत के दौरान उपस्थित एस डी एम् व अन्य अधिकारीगण
*मिनी सचिवालय में प्रवेश करते ही निपटेंगे अधिकतर काम **प्रशासन ने लोगों की सुविधा हेतु स्थापित किए विशेष काऊंटर
नूरपुर / 10 जून / पंकज
प्रशासन कोरोना महामारी के खतरे के दृष्टिगत लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रख रहा है। नूरपुर प्रशासन द्वारा लोगों की सहूलियत के लिए मिनी सचिवालय के मुख्य द्वार पर विशेष काऊन्टर बनाए गए हैं जहां पर लोगों के अधिकतर कार्यों का निपटारा सुनिश्चित हो सकेगा।
एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने इन सभी काऊन्टरों को आज बुधवार को विधिवत रूप से जनता के लिए शुरू किया । जहां पर आज लोगों के अधिकतर कार्यों का निपटारा किया गया। इस दौरान तहसीलदार विपिन वर्मा तथा नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर भी उपस्थित रहे।

एसडीएम ने बताया कि इस सुविधा के मिलने से मिनी सचिवालय में कार्य करवाने के लिए आने वाले लोगों को सभी मंजिलों पर जाने के बजाए विभिन्न सेवाओं का लाभ एक ही जगह पर उपलब्ध हो सकेगा। जिससे बीमार, बुजुर्ग तथा दिव्यांग लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इन काऊन्टरों पर उपलब्ध करवाई जाने वाली सेवाओं में मुख्यतः भू-पंजीकरण व अन्य राजस्व कार्यों के अलावा जाति, आय, हिमाचली मूल निवासी व अन्य सभी प्रकार के जरूरी प्रमाण-पत्रों को जारी करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लंबित कार्यों के निपटारे के लिए प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने जनता से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें तथा इन काऊन्टरों पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं। उन्होंने कहा कि लोग मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकलें तथा उचित दूरी का विशेष ध्यान रखें।