डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल मनाली की लैला का हि.प्र. स्कूल शिक्षा बोर्ड में पांचवां स्थान
कुल्लू / 10 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़
डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल मनाली में सत्र 2019.20 में दसवीं का वार्शिक परिणाम शत् प्रतिशत रहा। छात्रा लैला ने 98.14% अंक प्राप्त कर कुल्लू ज़िला में प्रथम स्थान तथा हिमाचल प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल कर डीएवी संस्था तथा कुल्लू ज़िला को गौरवान्वित किया है। इस छा़त्रा ने विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में 100% प्राप्त किए हैं। इसके साथ वंदना और वंषिका ने 91% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है और विषाखा पठानिया 89.43% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है। छात्रा तनिश्क, नेहा तथा शिवम वर्मा ने 88ः अंक प्राप्त कर चैथा स्थान हासिल किया। डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल मनाली के 51 छात्रों ने दसवीं की परिक्षा दी थी । उन में से 49 छात्रो ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उतीर्ण की है।
सोलह छात्रों ने 80%- 90% अंक, इक्कीस छात्रों ने 70%- 80% अंक, नौ छात्रों ने 60%-70% अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। लैला ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में कि मैरिट सूचि में पाॅचवा स्थान कर डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल मनाली के इतिहास में अपना नाम दर्ज किया है। कल जैसे ही परिणाम घोशित हुआ तो सभी ओर से प्रधानाचार्यजी तथा विद्यालय के अध्यापकों को बधाई संदेष आने षुरू हो गए। मनाली के स्थानिय पत्रकार बंधुओं ने ज़ूम ऐप पर लैला से साक्षात्कार किया। उसने अपने साक्षात्कार में कहा कि वह अपनी इस उत्कृश्ट सफलता का श्रेय माता पिता और अध्यापकों केा देती है तथा वह बडे हो कर गणित की प्राध्यापिका बनकर देश की सेवा करना चाहती है।
प्रधानाचार्य श्री आर एस राणा जी ने डी. ए. वी. परिवार तथा स्कूल प्रबन्धन समिति की ओर से बोर्ड परीक्षा में छात्रों के सराहनीय प्रदर्षन के लिए अध्यापको, छात्रों और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविश्य की कामना की।