January 10, 2025

अंदौरा में युवक से पकड़ा 2.13 ग्राम चिट्टा

0

अंदौरा में युवक से पकड़ा 2.13 ग्राम चिट्टा

बडूही, 04 जुलाई :

उपमंडल अम्ब के आंदौरा स्वां नदी के नजदीक गत रात्रि पुलिस में एक युवक से 2.13 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना अम्ब के तहत अंदौरा में पुलिस ने नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान आफताब हुसैन निवासी कुठैड़ा खैरला स्वां नदी की ओर से आंदौरा की तरफ बाईक पर सवार होकर आ रहा था। नाके पर तैनात पुलिस को देखकर आफताब हुसैन हड़बड़ा गया। पुलिस ने युवक के बदलते हाव-भाव को देखकर युवक की तालाशी ली और उसकी जेब से 2.13 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। उधर, इस संदर्भ में एसएचओ अम्ब गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नाकेबंदी के दौरान पुलिस टीम ने आफताब हुसैन से 2.13 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने चिट्टे को कब्जे में लेकर युवक के खिलाफ एनडीपीएफएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

——————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *