January 10, 2025

जिला ऊना के दौलतपुर चौक स्थित रेलवे स्टेशन से तीसरी ट्रेन चंडीगढ़-अंबाला का हुआ शुभारंभ

0

दौलतपुर चौक स्थित रेलवे स्टेशन से तीसरी ट्रेन चंडीगढ़-अंबाला का आॅनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ करते केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर।

ऊना, 01 जुलाई :

जिला ऊना के दौलतपुर चौक स्थित रेलवे स्टेशन से तीसरी ट्रेन चंडीगढ़-अंबाला का शुभारंभ सोमवार सुबह 5:25 पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आॅनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया। वहीं स्टेशन पर गगरेट हलके के विधायक राजेश ठाकुर, रेलवे विभाग के एडीआरएम करण सिंह ठाकुर, जोनल रेलवे के सदस्य सुमित शर्मा व गगरेट मंडल भाजपा अध्यक्ष राममूर्ति शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान सांसद वित्त मंत्री वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने विधायक राजेश ठाकुर के साथ आॅनलाइन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इससे पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ते हुए दिल्ली से अपने संबोधन में अनुराग ठाकुर ने विधायक राजेश ठाकुर उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिला ऊना में रेलवे नेटवर्क का विस्तार तेज गति से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी 2019 को दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया गया था, इस दिन दिल्ली व नंगल के लिए ट्रेन का शुभारंभ हुआ था वहीं 6 महीने के अंदर ही तीसरी ट्रेन दौलतपुर चौक से चंडीगढ़-अंबाला के लिए शुरू करवाई गई है। अनुराग ने कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने से क्षेत्र के यात्रियों को सस्ती रेल यात्रा मिल पाएगी, यहां पर अंबाला में यात्री रेल से पहुंच सकते हैं वहीं चंडीगढ़ में पीजीआई के लिए भी इस ट्रेन का लाभ रोगियों व उनके रिशेदारों को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में चंडीगढ़ का किराया 40 रूपए अंबाला का किराया 50 रुपए है, जो अपने आप में एक सस्ती रेल सुविधा होगी। ठाकुर ने कहा कि अंब से दौलतपुर चौक तक रेल लाइन 350 करोड रूपए की लागत से बनाई गई है, जिसमें चिंतपूर्णी रेलवे स्टेशन भी बना है। उन्होंने कहा कि 8 करोड़ की लागत से अंब व ऊना में फुट ओवर ब्रिज व नया प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहले कांग्रेस की ऐसी सरकारें रही जो वायदे तो करती थी, लेकिन पूरा नहीं करती थी लेकिन अब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसी सरकार कार्यरत है जो वायदा करती है तो उसे समय पर पूरा किया जाता है। उन्होंने कहा कि अब काम करने वाली सरकार हैए इसलिए रेलवे विभाग व मंत्रालय का भी मैं आभारी हूं जिन्होंने हमारी इस मांग को समय पर स्वीकार कर दौलतपुर चौक से चंडीगढ़ अंबाला के लिए ट्रेन शुरू की है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और रेल सुविधाओं को शुरू करने का मामला भी रेल मंत्रालय से उठाया गया है, इसका भी समय आने पर लाभ सबको मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर क्षेत्र में रेल नेटवर्क को मजबूत करने की तरफ बेहतर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता ने जो विश्वास विकास के लिए जताया है उस पर खरा उतरूंगा और हमीरपुर से क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर खोलने की मांग को उठाया गया है इसे भी रेल मंत्रालय के साथ उठाया गया है और अधिकारियों से बात कर इस टिकट काउंटर को भी जल्द खुलवाने के प्रयास किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *