कांगड़ा जिला में कोरोना पॉजिटिव के छह नए मामले
*चार नागरिक मुबई से आए थे वापिस, दो अहमदाबाद से **चार कोविड पॉजिटिव नागरिकों के सेंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव
धर्मशाला / 25 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि सोमवार को कांगड़ा जिला में कोरोना पॉजिटिव के छह नए मामले सामने आए हैं जिनमें से चार नागरिक मुंबई से वापिस आए थे जबकि दो नागरिक अहमदाबाद से वापिस आए थे। इनमें दौलतपुर का एक, जयसिंहपुर के दो, पुढवा का एक तथा डाढ के दो नागरिकों के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं।
कोरोना पॉजिटिव दो नागरिकों को कोविड अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया गया है जबकि अन्य कोविड पॉजिटिव नागरिकों को कोविड केयर सेंटर डाढ में शिफ्ट किया गया है। इसके साथ ही कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में उपचाराधीन कोविड पॉजिटिव के चार नागरिकों के सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है घुरकड़ी, ककरेन, गोलवां तथा जौंटा से संबंधित एक-एक नागरिक शमिल हैं।
कांगड़ा जिला में कोविड पॉजिटिव के कुल 57 केस आए हैं जिनमें 39 एक्टिव केस हैं जबकि 17 नागरिक स्वस्थ हो चुके हैं तथा एक की मृत्यु हुई है। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी नागरिक अपने ही घरों में रहें तथा बहुत आवश्यक हो तो ही अपने घरों से निकलें।
उपायुक्त ने कहा कि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उनके गांव में या परिवार में बाहरी क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति आया हो तो उसके बारे में तुरंत प्रशासन को सूचित करें ताकि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचने वाले इस कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
चेन्नई से ट्रेन के माध्यम से 211 नागरिक पहुंचे हिमाचल
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि चेन्नई से 211 नागरिक ट्रेन के माध्यम से चक्की बैंक पहुंचे हैं जिनमें कांगड़ा जिला के 54 नागरिकों को संस्थागत क्वारंटीन सेंटर शाहपुर में भेजा गया है तथा मेडिकल चेकअप किया गया है। इसके साथ ही गगल में सोमवार से हवाई सेवाएं भी आरंभ हो गई हैं।