November 17, 2024

महामारी के चलते किसी भी चीज को छूना खतरे से खाली नहीं : राकेश पठानिया

0

*विधायक राकेश पठानिया ने सिविल अस्पताल नूरपुर को भेंट की सैनीटाइजर मशीन **सेंसर बेस्ड है यह सैनीटाइजर मशीने **छः मशीने की अस्पताल को भेंट                                     

नूरपुर / 25 मई / पंकज

नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने कोविड-19 के चलते जो मिसाल पेश की है वो प्रदेश में शायद ही किसी अन्य ने पेश की हो! जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया दिन रात इस महामारी के दौरान लोगो की सेवा में लगे हुए है! यहां शुरुआत में उन्होंने हजारो परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया वहीं हजारो की संख्या में मास्क व सेनेटाइज़र भी अपने विधानसभा में लोगो को बांटे! जहां प्रदेश के अधिकांश मंत्री और विधायक भूमिगत हो गए है वहीं नूरपुर के विधायक उपस्थिति लगातार विधानसभा में दिखती है चाहे वो प्रवासियों को लिए रहने-खाने की व्यवस्था करनी हो, क्षेत्र के थोक विक्रेताओं के लिए पठानकोट से नूरपुर-जसूर बाजारों में रोजाना आने जाने के लिए प्रशासन के साथ ई-पास बनाने की व्यवस्था करना हो,सिविल अस्पताल में 25लाख की लागत से लॉन्ड्री मशीन और फ़्लोर क्लीनर मशीन उपलब्ध करवाना हो या फिर प्रशासन के साथ सामंजस्य बैठाकर जनता की आम समस्याओं को दूर करना हो वो हर समय अग्रिम पंक्ति में रहते है।

आज इसी कड़ी में विधायक ने कॅरोना जैसी महामारी में के चलते सिविल अस्पताल में सेंसर बेस्ड स्टीम सैनीटाइजर मशीन भेंट की। जानकारी देते हुए विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि अस्पताल में इस तरह की दस मशीनें लगाने की योजना है जिसमें आज छः मशीनें अस्पताल को भेंट कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में हर ओपीडी के बाहर यह मशीन रखी जायेगी। इस मशीन में पांच लीटर सैनीटाइजर के साथ दो लीटर पानी मिक्स किया जाता है। सात लीटर का यह घोल पंद्रह से बीस दिन चलता है। उन्होंने कहा कि हर मशीन के साथ पांच पांच लीटर के पांच कन्टेनर भी साथ में उपलब्ध करवाए गए है। विधायक राकेश पठानिया के अनुसार विधानसभा में इस तरह की बीस मशीनें लगाने का प्राबधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसडीएम डीएसपी, और तहसीलदार जैसे कार्यालयों के बाहर इन मशीनों को स्थापित किया जाएगा क्योंकि जहां आम जनता का आवागमन ज्यादा रहता है। पठानिया ने कहा कि आज इस महामारी के चलते हर किसी चीज को छूना खतरे से खाली नहीं रहता। ऐसे में यह सेंसर बेस्ड सैनीटाइजर मशीन बहुत ही उपयोगी साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *